छात्र अपना अच्छा कैरियर बना कर अपने जीवन को सफल करना चाहते हैं।

इसी कारण आज के दौर में छात्र एवं छात्राएं MDS कोर्स कर रहे हैं। और अपना बेहतरीन करियर बना रहे हैं।

यदि आप भी चाहते हैं। कि आपके जीवन में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो। और आप अपने सभी सपनों को पूरा कर पाए।

आप भी अपने कैरियर को बुलंदियों तक पहुंचाना चाहते होंगे। और यदि आप MDS कोर्स आने की सोच रहे हैं। तो यह आपके कार्य के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

डॉक्टर बनना बहुत बच्चों का सपना होता है परंतु हर कोई डॉक्टर बन नहीं पाता है। एमडीएस करके आप डेंटिस्ट बनते हैं।

सर्वप्रथम आपको 12th पास करना होगा। परंतु याद रहे कि आपका 12th साइंस स्ट्रीम biology subjects से पास होना चाहिए।

उम्मीदवारों को डेंटल कॉलेज से BDS (Bachelor of dental studies) की डिग्री लेनी होती है। परंतु वह कॉलेज Dental Council Of India (भारतीय दंत परिषद ) से मान्यता प्राप्त कॉलेज होना चाहिए। 

MASTER OF DENTAL SURGERY कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी होता है। जिसके तत्पश्चात ही आपको गवर्नमेंट या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है।

एमडीएस कोर्स क्या है?  इससे जुडी ज्यादा जानकरी के लिए नीचे क्लिक करे।