सबसे पहले यह समझ लेते हैं कि सीसीआई (CCI) क्या है? दोस्तों, सीसीआई (CCI) की फुल फॉर्म कंपीटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (competition commission of India) है।

इसे हिंदी में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग भी पुकारा जाता है। हमारे देश की संसद (parliament) द्वारा आज से करीब 19 वर्ष पूर्व 13 जनवरी, 2003 को प्रतिस्पर्धा अधिनिमय 2002 (competition act-2002) को लागू किया गया था।

इसके बाद इसी साल यानी 2003 में ही 14 अक्तूबर को केंद्र सरकार (Central government) ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की स्थापना की।

आपको बता दें कि इस आयोग में एक अध्यक्ष एवं छह सदस्य होते हैं। फिलहाल यह आयोग पूरी तरह कार्यशील (working) है।

दोस्तों, यदि आप खबरों पर नजर रखते हैं तो आपने हाल ही में बहुत बार सीसीआई (CCI) का नाम सुना होगा। इसने गूगल (Google) पर 1337.76 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका है।

गूगल पर एंड्राइड मोबाइल डिवाइस इकोसिस्टम (Android mobile device ecosystem) के बाजार में मजबूत स्थिति (strong position) का गलत फायदा उठाने का आरोप लगाते हुए जुर्माना लगाया गया है।

प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा कंपनी को अनुचित कारोबारी गतिविधियों को रोकने एवं बंद करने का भी निर्देश दिया गया है।

सीसीआई क्या है? भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के उद्देश्य, कार्य अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?