यह हकीकत है कि उत्तराखंड राज्य में पहाड़ों पर एक महिला के रोजगार से पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति को बल मिल रहा है। लेकिन यह सीजनल कारोबार होता है।

इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार उत्पादों में विविधता लाने की दिशा में कदम दर कदम आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही राज्य की जीडीपी (GDP) यानी सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाने के उद्देश्य से भी महिला आधारित आर्थिकी को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ग्रामीण महिलाओं की आजीविका में या यूं कह लीजिए कि उनका आर्थिक सुधार करने के लिए कृत संकल्प है।

यह आप और हम सब जानते हैं कि महिलाएं ही पहाड़ के जीवन की धुरी हैं। घर के लिए ढोर-डंगर संभालना, खेती-बाड़ी जैसे समस्त काम महिलाओं के ही जिम्मे हैं।

उनके घरों के अधिकांश पुरुष या तो भारतीय फौज में कार्यरत हैं अथवा अधिकांश ऐसे हैं, जो रोजी रोटी की तलाश में बड़े शहरों में गए हैं।

बहुत से रिटायरमेंट के बाद गांव में ही कोई छोटा सा स्व रोजगार खोलकर बैठ गए हैं। लेकिन इन दिनों बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ ही बाकी चीजें इतनी महंगी हैं कि थोड़ी आय में गुजारा मुश्किल से हो पाता है।

ऐसे में महिलाओं के आर्थिक रूप से सक्षम होने पर पहाड़ों पर रह रहे पूरे परिवार को उसका लाभ होगा। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस योजना के माध्यम से उत्तराखंड सरकार पहाड़ की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर पूरे परिवार को सहारा देने का प्रयास कर रही है।

उत्तराखंड लखपति दीदी योजना अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?