आपको बता दें मित्रों कि इस उत्तराखंड खेल महाकुंभ के तहत खेलों का आयोजन चार स्तर पर किया जाएगा। इनमें न्याय पंचायत स्तर (panchayat), विकास खंड स्तर (block level), जिला (district) और राज्य स्तर (state level) पर खेल स्पर्धाओं का आयोजन शुमार है।
आपको बता दें कि राज्य स्तर पर होने वाले खेलों में विजेताओं को नकद पुरस्कार राशि के साथ ही विशेष पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया जाएगा।
दोस्तों, आइए अब आपको जानकारी देते हैं कि उत्तराखंड खेल महाकुंभ में कितने खिलाड़ी शिरकत करेंगे? आपको बता दें कि खेल महाकुंभ में उत्तराखंड के 13 जिलों की 662 न्याय पंचायतों के दो लाख से भी अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
दोस्तों, आपको बता दें कि राज्य में जो कुल 662 न्याय पंचायतें हैं, उनमें सबसे बड़ी न्याय पंचायत सिसौना, सितारगंज है। इस न्याय पंचायत में कुल 22 गांव शामिल हैं।
साथियों, आइए अब आपको बताते हैं कि इस बार उत्तराखंड खेल महाकुंभ में कौन से पारंपरिक खेल (traditional games) शामिल किए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि इस वर्ष राज्य के खेत महाकुंभ कै दौरान मुर्गा झपट, अड्डू, गुल्ली डंडा, रस्साकशी जैसे पारंपरिक खेल भी देखने को मिलेंगे।
उत्तराखंड सरकार (uttarakhand government) ने पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के नजरिए से इन खेलों को महाकुंभ में शामिल करने का निश्चय किया है।
दरअसल, सरकार इन खेलों को पुनर्जीवित (relive) करना चाहती है। लिहाजा, इन खेलों को प्रदर्शन खेल के रूप में खेल महाकुंभ में शामिल किए जाने का फैसला किया गया है।
उत्तराखंड खेल महाकुंभ -2022, उत्तराखंड में खेल महाकुंभ कब से है?अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?