दोस्तों, नैनो यूरिया के बारे में बात करने से पहले आइए जान लेते हैं कि यूरिया क्या है और उसे खाद के रूप में इस्तेमाल क्यों किया जाता है? दोस्तों, यूरिया एक कार्बनिक यौगिक (carbonic compound) होता है।
बात यूरिया खाद की करें तो यूरिया खाद (Urea fertilizer) एक ऑर्गेनिक एवं स्टेबल (organic and stable) खाद है, जो मिट्टी की क्वालिटी को बेहतर करने के साथ ही पौधों को नाइट्रोजन प्रदान करती है।
लेकिन अमूमन होता यह है कि नाइट्रोजन की कमी को पूरा करने के लिए किसान इसका का इस्तेमाल करता है तो पौधों को इसका आधे से भी कम हिस्सा मिलता है।
जानकारों के अनुसार रबी की फसलें (गेहूं, सरसों आदि) इसका बमुश्किल 40 से 50 फीसदी ही इस्तेमाल कर पाती हैं। वहीं, खरीफ की फसलें (धान, मक्का आदि) परंपरागत यूरिया का 25 से 30 फीसदी इस्तेमाल कर पाती हैं।
मान लीजिए कि यदि आप इन फसलों को 100 किलोग्राम नाइट्रोजन देते हैं तो फसलें सिर्फ 25 फीसदी ले पाती हैं। बाकी का 75 फीसदी गैस बनकर हवा में उड़ जाता है या पानी की अधिकता होने पर फसलों के जड़ों के नीचे चला जाता है।
दोस्तों, यह तो आप जानते ही हैं कि इन दिनों हर किसान की जुबान पर नैनो यूरिया (Nano uria) का नाम छाया हुआ है। यह नैनो यूरिया क्या है? आपके मन में भी यह सवाल अवश्य उठ रहा होगा।
तो आपको बता दें कि नैनो यूरिया ठोस यूरिया (solid uria) का ही तरल (liquid) रूप है। विशेष बात यह है कि नैनो यूरिया की 500 मिलीलीटर की एक बोतल में 40,000 पीपीएम (ppm) नाइट्रोजन (nitrogen) होता है, जो कि सामान्य यूरिया के एक पूरे बैग के बराबर पोषक तत्व प्रदान करता है।
नैनो यूरिया क्या है? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक परक्लिक करे?