जब भी हमारे नंबर पर कोई Call आती है तो हमारे द्वारा set की हुई Ringtone बजती है। वैसे ही अब आप कॉल आने पर call करने वाले व्यक्ति का भी number track कर सकते हैं।
इंटरनेट की दुनिया मे ऐसे कई सारे ऐप डाउनलोड किए जा चुके हैं। जिनका आप अपने फोन में Download करके use कर सकते हैं।
इन Application में काफी Amazing features दिए हुए होते हैं। जिनकी मदद से आपके Number पर आने वाले नंबर के user का नाम आसानी से track कर सकते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी Unknown Number से कॉल आती है लेकिन हमें उस नंबर के बारे में जानकारी ना होने के कारण हम उसे pickup कर लेते हैं। और न चाहते हुए भी हमे अपना समय उस व्यक्ति को देना पड़ता है।
अब आप किसी भी नंबर कोई use करने वाले ही user का नाम जान सकते हैं।
आज हम आपको नंबर ट्रैक करने वाले एप के बारे में बताने वाले है।
TrueCaller
Mobile Number tracker
नंबर ट्रैक करने वाले एप से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।