वह आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं, जहां से उन्होंने मेटललुर्गिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। उन्होंने अपना एम.एस. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से और पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया, जहां उन्हें सीबेल स्कॉलर और पामर स्कॉलर का नाम दिया गया।