जब कभी हम गाड़ी में सफर करते हैं और हमारे मोबाइल नंबर पर किसी भी व्यक्ति का बहुत ही जरूरी कॉल आता है। 

लेकिन Drive करने के दौरान हम उस कॉल को रिसीव नही कर पाते है। जिस कारण कभी कभी हमे भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

क्योंकि गाड़ी चलते समय ज्यादातर लोग कॉल receive नही करते हैं। क्योंकि Driving करने के दौरान call पर बात करने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

ऐसे में हम सोचते है काश हमारे फ़ोन पर आने वाले कॉल का नाम हम पहले ही पता चल जाता और हम उस urgent call को receive करके बात कर पाते।

लेकिन स्मार्टफोन में अभी तक ऐसा फीचर नही आया है जो कॉल आने पर caller का नाम बोले। लेकिन यह नामुकिन भी नही है क्योंकि अब इस टेक्नोलॉजी की दुनिया मे यह कार्य भी मुमकिन हो चुका है।

इंटरनेट पर कई ऐसे कॉल आने पर नाम बताने वाले एप Devlop किये जा चुके है जो आपके नंबर आने वाली call के user का नाम बोलेंगे।

Talking Caller ID

Caller Name Announcer Hands-Free Pro

कॉल आने पर नाम बताने वाले एप से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।