आपने बॉलीवुड की कई मूवी और गानों में कई तरह के ऐसे शब्द या पंक्तियाँ सुनी होगी जिन्हें बोलना तो आसान होता है लेकिन जब उन्हें बार बार बोलने को कहा जाए तो आप हकलाने लगते हैं

या उनके उच्चारण में कुछ गलतियाँ कर बैठते (Famous tongue twisters in Hindi) हैं। जैस कि कच्चा पापड़ पक्का पापड़ ले लो

या फिर चंदू के चाचा ने चंदू की चाची को चांदनी रात में चांदी की चम्मच से चटनी चटाई जैसे शब्द।अब इन शब्दों को बोलना या पहली बार में पढ़ना तो आसान होता है

लेकिन यदि इन्हें बार बार बोलने को कहा जाए तो इसे बोलना गले की गाँठ बन जाता है। तो इन्हें ही टंग ट्विस्टर्स कहा जाता है

जो बोलने और सुनने में बहुत ही मजेदार लगते (Funny tongue twisters in Hindi) हैं। 

तो आज के इस लेख में हम आपके साथ ऐसे ही कुछ प्रसिद्ध टंग ट्विस्टर्स शेयर करने वाले हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि इसे पढ़ कर आपको क्या ही फायदा होगा तो इससे आप अपनी भाषा के उच्चारण और शब्दों की कैचिंग पॉवर को बेहतर बना सकते हैं।

टंग ट्विस्टर्स का मतलब क्या है? अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे?