आदर्श किराएदारी अधिनियम यानी माडल टेनेंसी एक्ट (model tenency act) का प्रस्ताव केंद्र सरकार (Central Government) आज से लगभग तीन वर्ष पूर्व यानी सन् 2019 में लेकर आई थी। इसके बाद उसने इस संबंध में विभिन्न राज्यों से 31 अक्तूबर, 2023 तक पाॅलिसी डाक्यूटमेंट (policy document) पर सुझाव (suggestions) देने को कहा।