टेलीप्रॉम्पटर एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस या तकनीकी उपकरण होता है जिसमे टीवी या लैपटॉप के जैसी एक बड़ी स्क्रीन होती है।

इस स्क्रीन पर लगातार कुछ अक्षर चलते रहते हैं जिसे सामने वाला व्यक्ति देख कर पढ़ता रहता है। कहने का मतलब यह हुआ कि यह एक किताब के जैसे होता है जिसमे कुछ पंकितयां या लाइन्स लिखी हुई होती है।

टेलीप्रॉम्पटर एक ऐसा उपकरण या स्क्रीन होती है जिसमे आपकी बोलने की गति के अनुसार वह लाइन आगे बढ़ती चली जाती है।

इसमें अक्षरों को इतना बड़ा करके दिखाया जाता है कि वह आपको आसानी से दिख जाए और आप उन्हें पढ़ सके।

इसमें सभी लाइन एक पेज पर ना होकर आपके बोलने की गति के अनुसार आगे बढ़ती चली जाती है।

तो जो भी न्यूज़ एंकर या अन्य कोई व्यक्ति टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल कर पढ़ रहा होता है, उसे ना तो पेज को पलटने की जरुरत होती है और ना ही अपने नज़रों को नीचे करने की।

वह इस टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल कर लगातार बोलते चला जाता है। भविष्य को देखते हुए इसमें कई तरह के वैरिएंट आने लगे हैं ताकि इसके इस्तेमाल को सुगम बनाया जा सके।

टेलीप्रॉम्पटर क्या है? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर यहां क्लिक करे?