सोलर पैनल कह लीजिए अथवा सोलर मॉड्यूल (solar module), इसमें सौर सेलों या बैटरियों (batteries) का एक संकुलित परस्पर संबद्ध संयोजन होता है।
सोलर पैनल पर लगे फोटोवोल्टिक सेल्स (cells) सूरज की इन पर पड़ने वाली रोशनी (sun light) को विद्युत शक्ति (electric power) में तब्दील करते हैं।
इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ है।
छत पर 3 केवी तक का सोलर पैनल लगवाने पर 40% सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।
सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रही है। विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा सोलर नीति बनाई जा रही है।
आपको जानकारी दे दें कि छत पर 3 केवी तक का सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की ओर से 40% सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।
यदि आप चाहें तो एक एप के जरिए सोलर पैनल लगवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस एप का नाम “संदेस” (SANDES) है। यह एक 24MB का एप है।
सोलर पैनल क्या होते हैं? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर यहां क्लिक करें?
यहां क्लिक करें?