बैंक खातों में अधिकांश लोग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई रखते हैं, ऐसे में उसे सुरक्षित रखने के लिए चिंतित भी होते हैं।

कई लोग इसके लिए सामान्य तौर पर अलग सिग्नेचर करते हैं एवं बैंक खाते के लिए अलग हस्ताक्षर रखते हैं, ताकि उन्हें कोई कापी न कर सके। कोई चेक पर उनके जाली हस्ताक्षर से जालसाजी न कर सके।

यदि कोई खाताधारक अपने खाते के हस्ताक्षर बदलवाना चाहता है तो इसमें कोई मुश्किल नहीं। इसकी एक सामान्य एवं आसान सी प्रक्रिया है। खाताधारक को अपना नाम, खाता संख्या एवं पुराने व नए हस्ताक्षर करके एक आवेदन अपने बैंक में जाकर देना होता है।

बैंक पुराने हस्ताक्षर का बैंक रिकार्ड से मिलान करके आवेदक के नए हस्ताक्षर को बैंक रिकार्ड में दर्ज कर लेता है। इस प्रक्रिया में करीब सप्ताह भर का समय लग जाता है।

एक सादे कागज पर एप्लिकेशन लिखकर सीधे अपनी बैंक शाखा जाकर वहां दस्तावेजों के साथ उसे जमा कर सकतें है।

अधिकांशतः यह होता है कि यदि आप अपने पुराने हस्ताक्षर कर लेते हैं तो आपसे किसी प्रकार का कोई प्रूफ नहीं मांगा जाता है। लेकिन यदि आप खाते में दर्ज अपने पुराने हस्ताक्षर नहीं दोहरा पाते तो सिग्नेचर अपडेशन के लिए आपको इसका कोई प्रूफ देना होगा।

अधिकांश बैंक हस्ताक्षर अपडेट कराने की स्थिति में सावधानी बरतते हुए नए हस्ताक्षर से संबंधित प्रूफ लेते हैं। यह प्रूफ आपका पैन कार्ड, पासपोर्ट जैसा कोई भी फोटो आईडी प्रूफ हो सकता है, जिसमें आपने नए हस्ताक्षर किए हुए हों।

एप्लिकेशन का नमूना एंव अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लीक करे -