एनडीए को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के नाम से जाना जाता है जिसको अंग्रेजी में नेशनल डिफेन्स अकेडमी (National Defence Academy) कहा जाता है।
इसमें भारत की सेना के तीनो अंग सम्मिलित होते हैं जिसे भारतीय थल सेना, वायु सेना व नौसेना के नाम से जाना जाता (NDA kya hai puri jankari) है।
इसे हम अंग्रेजी में इंडियन आर्मी, एयर फोर्स व नेवी कह देते हैं। तो यह भारत की रक्षा अकादमी होने के नाते छात्रों को भारतीय सेना में भर्ती करवाने के लिए एनडीए का एक एग्जाम करवाती है।
इस एग्जाम का आयोजन करवाने का उत्तरदायित्व भारतीय संघ लोक सेवा आयोग का होता है जिसे हम शोर्ट फॉर्म में UPSC भी कह देते हैं।
देश की सभी बड़ी सरकारी परीक्षा को यही आयोग आयोजित करवाता है जिसमे आईएस से लेकर आईएफएस इत्यादि तक की परीक्षाएं आती (NDA kya hai Hindi) है।
एनडीए की फुल फॉर्म नेशनल डिफेन्स अकेडमी होती है जिसे अंग्रेजी में National Defence Academy के रूप में लिखा जाता (NDA full form in Hindi) है।
इसमें अंग्रेजी के शब्दों के पहले अक्षर को लेकर ही एनडीए नाम दिया गया है और यही नाम प्रचलन में है। वही हिंदी में हम इसे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के नाम से जानते है।
एनडीए कैसे ज्वाइन करे? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?