जब भी कोई हमसे सबसे अच्छी Gold financing company के बारे में पूछता है तो हमारे मन मे सिर्फ Muthoot Finance Limited का ही नाम आता है।
क्योंकि यह कंपनी अपने ग्राहकों को अच्छे Gold Loan की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ – साथ कई तरह की Financial services provided करता है।
Muthoot Finance एक तरह की non-Bank entities यानी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है।
इससे RBI के द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह अभी तक कि सबसे पॉपुलर financing company है।
जो बहुत ही कम रेट पर नागरिको को गोल्ड लोन प्रदान करता है।
अन्य बैंकों की तरह Muthoot Finance Limited भी जगह जगह अपने ATM Deployment करती है।
इसके अलावा पूरे भारत मे इसकी 4000 से भी अधिक ब्रांच मौजूद हैं।
इस कंपनी के द्वारा अभी तक लाखों एटीएम लगाए जा चुके हैं। मुथूट फाइनेंस कंपनी में Apply करके कोई भी व्यक्ति जिसके पास ऑन रोड कोई भी दुकान या खाली कमरा है वह एटीएम लगवा सकता है।
मुथूट एटीएम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।