आज देश में गिरते महिलाओं को अनुपात को देखते हुए देश और प्रदेश सरकार बहुत से सख्त कदम उठाती है

इस योजना के अंतर्गत अगर कोई माता या पिता एक लड़की होने के बाद अगर एक वर्ष के भीतर नसबंदी करवा लेते है तो 50,000 रुपये की धनराशि लड़की के नाम से बैंक में जमा की जाएगी

और अगर दो लड़कियों के जन्म होने बादमाता पिता नसबंदी को करवाते है तो दोनों बालिकाओं के नाम से 25 – 25 हज़ार रुपये को बैंक में जमा किया जाएगा।

इस योजना के बारे में सही प्रकार जानकारी के ना होने की वजह से इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभ को प्राप्त करने से बांछित रह जाते है।

पहली ब्याज की क़िस्त आपको प्रदान की जाएगी और जब 12 वर्ष को हो जाएगी तो दूसरी ब्याज क़िस्त भी प्रदान कर दी जाएगी और जब बालिका 18 वर्ष की पूर्ण हो जायेगी।

योजना से जुड़ी पूर्ण राशि बालिका को प्रदान मर दी जाएगी।इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एक बच्चीके जन्म होने के एक वर्ष ले अंदर तथा दो बच्चियों के जन्म होने के 6 महीने के अंदर नसबंदी को करना होगा।

माझी कन्या भाग्यश्री योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिये 1 बालिका के जन्म होने के एक वर्ष के अंदर नसबंदी करना होगी तथा दो बच्चियों के जन्म से 6 महीने के अंदर नसबंदी करवानी होगी।

माझी कन्या भाग्यश्री योजना 2023 आवेदन कैसे करें इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।