अधिकांश नौकरियों में, चाहे वह प्राइवेट हो या सरकारी, सेवानिवृत्ति की एक निश्चित आयु होती है। कहीं यह 58 साल है, कहीं 60 तो कहीं 65 साल। सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति (retirement) पर पेंशन दिए जाने का प्रावधान है लेकिन प्राइवेट नौकरी करने वाले या फिर रोजगार के लिए अन्य किसी काम से जुटे लोगों के लिए वृद्वावस्था में जीवन यापन के लिए निश्चित आय का कोई सुनिश्चित जरिया नहीं हैं।