प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पहले चरण ने महिलाओं एवं विशेषकर ग्रामीण महिलाओं के जीवन को काफी सरल कर दिया है। उन्हें अब चूल्हे पर अस्वास्थ्यकर धुएं से जूझते खाना बनाने को मजबूर नहीं होना पड़ता।
इस चरण में करोड़ों लाभार्थियों को फायदा पहुंचा है। अब केंद्र पीएम उज्जवला योजना 2.0 का दूसरा चरण प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण 2.0 लेकर हाजिर हुआ है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त, 2023 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 यानी उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया।
इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के महोबा से हुई, जबकि पहले चरण का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के ही बलिया जिले से किया गया था।
योजना का यह दूसरा चरण पहले चरण की तुलना में काफी बेहतर है। खास बात यह है कि इस दफा आपको गैस कनेक्शन (lpg gas connection) के साथ-साथ एक रिफिल और गैस चूल्हा भी मुफ्त दिया जाएगा।
आपको बता दें कि पहले चरण में मोदी सरकार की तरफ से मुफ्त गैस कनेक्शन देने के साथ-ही पहला गैस सिलेंडर खरीदने के लिए 1600 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती थी। इसके अलावा आसान किस्तों में गैस चूल्हा भी दिया जाता था।
पीएम उज्जवला योजना 2.0 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि लाभार्थी को कनेक्शन लेने के लिए कोई एड्रेस प्रूफ अथवा हलफनामा देने की आवश्यकता नहीं।
पीएम उज्जवला योजना 2.0 के संबंध में कोई भी दिक्कत होने पर टोल-फ्री हेल्पलाइन (helpline number) 1800 -2333–555 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?