यदि आप कोई संगीत या अपने पसंदीदा गाने को आईडिया की कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो इसका भी एक तरीका हैं लेकिन उसके लिए आपको कुछ पैसे शुल्क के तौर पर देंगे होंगे। आइए आईडिया सिम में कॉलर ट्यूनसेट करने के इन दोनों तरीकों के बारे में जाने।
आईडिया सिम में कॉलर ट्यूनकैसे सेट करें बिल्कुल फ्री में
यदि आप अपनी आईडिया की सिम पर फ्री में कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो इसके लिए बस आपको 3 से 4 चरणों का पालन करना होगा और बस इसके बाद आपकी आईडिया सिम पर कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी
आईडिया सिम में कॉलर ट्यूनकैसे चेक करें
यदि आप किसी के साथ रहते हैं या घर पर हैं तो सबसे पहले किसी ओर का मोबाइल लीजिए। अब उसके मोबाइल से अपने आईडिया के नंबर पर कॉल मिलाये। जब आप खुद को कॉल मिलायेंगे तब आप उनके मोबाइल पर अपनी कॉलर ट्यून को सुन पाएंगे।
आईडिया कॉलर ट्यून को बंद कैसे करें
जिस तरह से आपने आईडिया के 56789 नंबर पर मैसेज करके कॉलर ट्यून को शुरू करवाया था ठीक उसी प्रकार आईडिया कॉलर ट्यून को बंद करवाने के लिए भी एक नंबर देती हैं।
आईडिया कॉलर ट्यून कैसे लगाए अपनी पसंद की
यदि आप आईडिया की सिंपल आधिकारिक कॉलर ट्यून नही लगाना चाहते हैं और इसमें अपनी पसंद का कोई म्यूजिक या गाना सेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ रुपए शुल्क के तौर पर चुका होंगे
आइडिया में फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?
आईडिया में फ्री में कॉलर ट्यून लगाने के लिए 56789 नंबर पर HB मैसेज टाइप करके भेजे।
क्या मैं आइडिया पर कॉलर ट्यून फ्री में सेट कर सकता हूं?
जी हां, आप अपने मोबाइल में HB मैसेज टाइप करके 56789 नंबर पर भेजें और फ्री में आईडिया कॉलर ट्यून का आनंद उठाइए।
आईडिया सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे?