बहुत से लोगो को यह जानकारी नहीं है कि आईसीआईसीआई की फुल फॉर्म क्या है। यहाँ सबसे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं

आईसीआईसीआई की फुल फॉर्म क्या है। आईसीआईसीआई की फुल फॉर्म INDUSTRIAL CREDIT AND INVESTMENT CORPORATION OF INDIA है।

आपको अब उत्सुकता यह भी हो रही होगी कि हमने आपको इसकी फुल फॉर्म इंग्लिश में तो बता दी लेकिन हिंदी में नहीं बताई,

आईसीआईसीआई को हिंदी में भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम कहा जाता है। चूँकि यह नाम काफी बड़ा हो जाता है

सभी लोग इसको अपनी सुविधा व आसानी के लिए आईसीआईसीआई कह देते हैं। जो कि सही भी है। आप ज्यादातर जगह बैंक का पूरा नाम लिखा कभी नहीं पाएंगे।

इसको पढ़ने में या लिखने में आम आदमी को दिक्कत महसूस होती है, पर हमे इसके बारे में जानकारी एकत्र करना भी ज़रूरी है।

अब आप ध्यान से देखें कि आईसीआईसीआई क्या है। यह भारत की एक प्रमुख बैंकिंग व वित्तीय संस्थान है

आईसीआईसीआई की फुल फॉर्म क्या है? जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?