अगर हमें किसी प्रकार की वस्तु एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर करनी हो तो हम डाकघर या फिर ट्रांसपोर्ट के सहायता से उस वस्तु को आसानी से कहीं भी भेज सकते हैं

लेकिन जब हमें ₹50000 से अधिक कीमत की वस्तु को एक जगह से दूसरे स्थान ट्रांसफर करनी होती है

इस स्थिति में ई-वे बिल बनवाने की आवश्यकता पड़ती है। जोकि एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक बिल होता है.

वर्तमान समय में सरकार के द्वारा E Way Bill को व्यापारियों, ट्रांसपोटर्स और अन्य लोगों के द्वारा आसानी से बनवाया जा सकता है

अगर आप किसी ऐसे सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना चाहते है, जिसका मूल्य ₹50000 से अधिक है तो आपको अपना ई वे बिल बनवाना होगा

E way Bill एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक बिल होता है, जिससे आप आसानी से ऑनलाइन बनवा सकते हो।

अगर आप अपना E way Bill बनवाना चाहते है तो आपको E way Bill Portal पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा।

ई वे बिल क्या होता है? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?