यदि आप फुटबॉल देखने के शौकीन हैं तो निश्चित रूप से आपको इस साल 20 नवंबर से कतर में शुरू होने वाले फीफा फुटबॉल महाकुंभ की प्रतीक्षा होगी। यह विश्व कप 18 दिसंबर, 2023 तक चलेगा।
बहुत से लोग तो इस महाकुंभ के इस कदर दीवाने हैं कि उन्होंने इसे देखने के लिए कतर के टिकट भी बुक करा लिए हैं।
दरअसल फीफा विश्व कप का आयोजन पहली बार कतर में हो रहा है। लेकिन इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए दर्शकों के पास हय्या कार्ड होना आवश्यक है।
दोस्तों, आपको जानकारी दे रहे हैं फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA football World Cup) के लिए 10 लाख से अधिक दर्शक कतर (Qatar) जाएंगे। यह एक मिडिल ईस्ट (Middle East) का देश है।
यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि फुटबॉल फैंस में फुटबॉल के महाकुंभ कहे जाने वाले विश्व कप को लेकर बहुत उत्साह है। आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप में दुनिया भर कुल 32 टीमें (teams) शिरकत करेंगी।
इन टीमों को 8 ग्रुप (groups) में बांटा गया है। इन टीमों के बीच कुल 48 लीग मैच (league matches) खेले जाएंगे। सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली 16 टीमें ही अगले राउंड (next round) में जाएंगी।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान कतर एवं इक्वाडोर (qatar and equador) के बीच खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर, 2023 को होगा।
हय्या कार्ड क्या है? | इसके क्या क्या लाभ हैं? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?