सामान्य रूप से देखा गया था कि हिमाचल प्रदेश में अन्य राज्यों की तरह ही आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी। हिम केयर योजना का कई लोगों ने भरपूर योगदान दिया और लाभ भी प्राप्त किया हालांकि कुछ ऐसे लोग भी थे जो हिमाचल प्रदेश में रहते हुए भी हिम केयर योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे थे।

ऐसे में एक विशेष “हिम केयर योजना” की शुरुआत की गई है। यह योजना मुख्य रूप से उन लोगों के लिए लागू होगी जिन्होंने अब तक आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं लिया है।

हिम केयर योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2019 को हिमाचल प्रदेश में किया गया है जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को स्वास्थ्य बीमा दिया जाने का प्रावधान रखा गया है।

हिम केयर योजना के माध्यम से लगभग नागरिकों को ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार से नागरिकों को स्वास्थ्य हानि ना होने पाए और निरंतर योजनाओं का लाभ भी लिया जा सके।

हिम केयर योजना के लिए मुख्य रूप से यदि परिवार में 5 से अधिक सदस्य होते हैं, तो दो हीम कार्ड बनाए जाएंगे जिसके तहत कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी और नागरिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने पाएगी।

यदि कोई हिमाचल प्रदेश का रहने वाला नागरिक हिम केयर योजना का लाभ लेना चाहता है, तो इसके लिए उन्हें एक कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा जिसे “हिम केयर कार्ड” के नाम से जाना जाएगा।

इस कार्ड को इलाज के दौरान किसी पंजीकृत हॉस्पिटल में दिखाया जाएगा तो इसके माध्यम से आसानी से ही कैशलेस इलाज किया जाएगा जिससे नागरिकों को आर्थिक हानि नहीं हो पाएगी और इसके माध्यम से हिम केयर योजना के द्वारा इलाज की राशि सीधे ही अस्पताल तक पहुंचा दी जाएगी।

हिम केयर योजना के लिए आवेदन करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट hpsbys.in पर जाना होगा। जहाँ से आवेदन फॉर्म भरकर इस योजना में आवेदन कर सकेंगे।

हिम केयर योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?