पिछले कुछ वर्षों से सरकार लड़कियों की शिक्षा और उनके विकास के लिए दिन प्रतिदिन कोई ना कोई विशेष योजना सामने लेकर आ रही है । जिनका देश की लड़कियां लाभ भी ले रही है । इसी श्रेणी में हाल ही में गुजरात सरकार द्वारा एक अन्य योजना का एलान किया गया है जिसका नाम है – सरस्वती साधना योजना / Gujarat Saraswati Sadhana Yojana ।

इस योजना को गुजरात में लागू किया गया है । जिससे राज्य की लड़कियों को लाभ प्राप्त होगा इस योजना के तहत राज्य की सभी अनुसूचित वर्ग के अंतर्गत आने वाली लड़कियां जो नौवीं कक्षा में पढ़ रही है उन्हें सरकारी खजाने के द्वारा साईकिल प्रदान की जाएगी ।

Gujarat Saraswati Sadhana Yojana से अभिप्राय एक ऐसी योजना से है जिस के तहत आठवीं पास कर के नौवीं में एडमिशन लेने वाली सभी अनुसूचित समुदाय की लड़कियों को राज्य सरकार मुफ्त में साईकल देगी । इस के अंतर्गत वो लड़कियां शामिल की जायेंगी जो राज्य में अनुसूचित जाति के परिवार से संबंध रखती है ।

गुजरात सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना छात्राओं को पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है । इसके तहत उच्च-विद्यालयों में लड़कियों के एडमिशन को बढ़ावा दिया जा रहा है ।

गुजरात सरकार द्वारा गुजरात सरस्वती साधना योजना के आवेदनकर्ताओं के लिए सरकार ने आय तय की है । यह आय ग्रामीण और शहरी परिवार की लड़कियों के लिए अलग अलग है । अगर कोई लड़की शहरी क्षेत्र में पढ़ती है तो उसके वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से कम होनी चाहिए ।

इसी के साथ अगर कोई लड़की ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ती है तो उसके परिवार की आय एक लाख बीस हजार या उससे कम की होनी अनिवार्य है । अगर वह लड़की नौवीं कक्षा में पढ़ रही है वह तय सीमा से अधिक उसकी सालाना आय है तो वह इस योजना से लाभवन्ति नहीं हो सकती है ।

इस योजना के आवेदन करने के लिए चयनित छात्राओं को अपने स्कूल की अधिकारी से मिलना होगा जो उन्हें योजना में प्रयोगी सरकारी फॉर्म मोहिया करवाएंगे । उस फॉर्म को भरने के उपरांत आपको वह वक्त रहते स्कूल में ही जमा करना होगा ।

 गुजरात सरस्वती साधना योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?