इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों को 7 एवं 12 वाट के हाई क्वालिटी के बल्ब महज 10 रुपए प्रति बल्ब की दर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

योजना में प्रति हाउस होल्ड अधिकतम पांच बल्ब दिए जाने का प्रावधान है। इस प्रकार नागरिकों को महज 50 रुपए में पांच एलईडी बल्ब दिए जाते हैं।

दोस्तों, यह तो आप भी जानते होंगे कि एक एलईडी बल्ब की बाजार में कीमत कम से कम 100 रुपए है, इस प्रकार पांच एलईडी बल्ब एक साथ खरीदने पर ग्राहक को 450 रुपए की बचत हो जाती है।

दोस्तों, हम आपको बता चुके हैं कि ग्राम उजाला योजना (gram ujala scheme) के अंतर्गत एक हाउस होल्ड (house hold) को अधिक से अधिक पांच बल्ब प्रदान किए जा रहे हैं।

खास बात यह है कि इन बल्बों पर सरकार द्वारा तीन साल की गारंटी भी दी जा रही है। इसका अर्थ यह है कि तीन साल के भीतर यदि ये बल्ब फ्यूज होते हैं तो इन्हें बदला जा सकता है।

इसके अलावा कोई भी अपना पुराना बल्ब लाकर नया बल्ब ले जा सकता है। इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत अब एलईडी ट्यूबलाइट (LED tubelight) एवं ऊर्जा कुशल यानी इनर्जी एफिशिएंट पंखों (energy efficient fans) का भी वितरण (distribution) किया जा रहा है।

आपको जानकारी दे दें दोस्तों कि ग्राम उजाला योजना इस समय दुनिया की सबसे बडी गैर सब्सिडी लाइटनिंग योजना (non subsidy lightning scheme) है।

इसके माध्यम से मुख्य रूप से गांवों में घरेलू उपभोक्ताओं (domestic consumers) को बिजली खपत (electricity consumption) के परंपरागत एवं अक्षम तरीकों (traditional and inefficient methods) से मुक्ति दिलाने की कोशिश की जा रही है।

ग्राम उजाला योजना 2023 रजिस्ट्रेशन, लाभ व पात्रता अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर  क्लिक करे?