केंद्र सरकार ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए श्रमिकों, कामगारों को ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से सेल्फ रजिस्ट्रेशन (self registration) की सुविधा मुहैया करा दी है।
लेकिन कई बार यह भी होता है कि भूल से अथवा जल्दबाजी में श्रमिक, कामगार रजिस्ट्रेशन फार्म में कोई गलत जानकारी भर देते हैं।
इससे ई-श्रम कार्ड में भी गलत जानकारी ही दर्ज हो जाती है। यदि आप भी इसी प्रकार की कोई गड़बड़ी कर चुके हैं तो चिंता की कोई बात नहीं। आप ई-श्रम कार्ड करेक्शन आसानी से करा सकते हैं।
दोस्तों, ई-श्रम कार्ड में यदि कोई गड़बड़ी अथवा त्रुटि हो गई है एवं आप इसमें करेक्शन कराना चाहते हैं तो आप इसे आनलाइन करा सकते हैं। इसमें सुधार के लिए भी एक पूर्व निर्धारित प्रक्रिया है।
आपको सबसे पहले केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के ई-श्रम पोर्टल https://register.eshram.gov.in/#/user/aadhaar पर जाना होगा।
यहां होम पेज पर आपके सामने already registered/update का option आएगा। आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर (mobile number) डालकर सेंड ओटीपी (send OTP) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
आपके मोबाइल फोन एक ओटीपी आएगा। इससे आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई (verify) हो जाएगा।
इसके पश्चात आपको पुनः आधार कार्ड संख्या (aadhar card number) डालकर सबमिट (submit) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको इसे भी वेरिफाई यानी सत्यापित करना होगा।
दोनों ओटीपी वेरिफाई करते ही आप ई-श्रम पोर्टल पर लाॅगिन (login) हो जाएंगे एवं आपके सामने डैशबोर्ड (dashboard) खुल जाएगा।
यहां आपके सामने दो विकल्प आएंगे-update profile एवं download UAN card। आपको यहां update profile के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन फार्म (registration form) एवं उसमें जो जानकारी आपने भरी थी, खुल जाएगी। अब आपको जिस भी जानकारी में करेक्शन (correction) करना है, उसके सामने दिख रहे एडिट (edit) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
संबंधित जानकारी को सही करने के पश्चात आपको अपडेट (update) के आप्शन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आपके ई-श्रम कार्ड में आनलाइन करेक्शन (online correction) हो जाएगा।
ई-श्रम कार्ड करेक्शन कैसे करें? की अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें?