आप ऑनलाइन जो भी सामान मंगवाते हैं, उनमे आपको कंपनी के साथ सेलर का नाम भी दिखता होगा। अब यही सेलर ही ड्रॉपशीपिंग का काम कर रहे होते हैं।

तो आप या हम या कोई और जो भी ऑनलाइन सामान मंगवाता है, तो वह हमें डिलीवर करने का काम कौन करता है? वह सामान की डिलीवरी करने का काम ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कर रहे व्यक्ति का ही होता है।

अब यदि हम इसे और भी सरल शब्दों में समझाने का प्रयास करे तो ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस उस बिज़नेस को कहा जाता है जिसमे आप निर्माता व ग्राहक के बीच का एक माध्यम होते हैं।

हम एक उदाहरण के जरिये समझने का प्रयास करते हैं। मान लीजिए एक कंपनी है जिसका नाम है कुमा। अब कुमा कंपनी के द्वारा बच्चों के कपड़े बनाने का काम किया जाता है।

उसके लिए वह (Dropshipping business ka matlab) अमेज़न की वेबसाइट पर अपने कपड़े डालती है और उसे बेचने के लिए डाल देती है।

अब यहाँ नोट करने वाली बात यह है कि उसे वह कंपनी सीधे अमेज़न की वेबसाइट पर बेचने के लिए नहीं डालेगी।

अब यदि वह सीधे ही उसे बेचने का काम कर रही है तो उसे ग्राहक तक पहुँचाने की जिम्मेदारी भी खुद ही लेनी होगी।

ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर यहां क्लिक करें?