जब हम देश के भावी निर्माण की बात करते है तो आज युवाओं (छात्रों) का नाम उसमें जरूर शामिल होता है।

क्योंकि देश को आगे बढ़ाने और उसका निर्माण छात्रों की हाथ मे ही होता है।

लेकिन पिछले कुछ 2 सालों में देखा जाए तो छात्रों को पढ़ाई करने में काफ़ी दिक्कतें उठानी पढ़ रही है।

भारत सरकार ने छात्रों के भविष्य और देश निर्माण की तरफ़ ध्यान करते हुए पीएम ई विद्या योजना पोर्टल की शुरू किया है।

जहां पर छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि छात्रों की पढ़ाई में किसी तरह की रुकावट न आएं।

diksha portal में QR Code स्कानर का ऑप्शन दिया गया है। जिसका सीधा मतलब है कि बुक पर मौजूद QR code को स्कैन करके बुक तक पहुँचकर उसे पढ़ सकते है।

यह पोर्टल हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, मराठी, गुजराती, तेलगु, जैसी कई भाषाओं में उपलब्ध है। ताकि हर राज्य के नागरिक अपनी भाषा के अनुसार इस ऐप की मदद से अध्ययन कर सकें।

Diksha पोर्टल कक्षा पर आधारित है। यहां पर आप कक्षा, 1 से लेकर 12 कक्षा तक अध्ययन सामाग्री को पढ़ सकते है।

पीएम ई विद्या योजना पोर्टल से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।