दिल्ली भारत के बड़े अधोगिक शहरों में से एक है तथा ये भारत की राजधानी भी है। जिस कारण लोगों अन्य प्रदेशों से आकर लोग यहां पर निवास करते है।
जिस कारण इस शहर की जनसँख्या लगभग दो करोड़ से अधिक हो चुकी है। जो यहां के क्षेत्रफल को देखते हुए बहुत अधिक है।
इसी कारण यहां बहुत से लोग ऐसे भी है जो यहां जुग्गी – झोपड़ी में निवास करते है।
उन्हें बहुत संघर्षों का सामना करके अपने जीवन को यापन करने पड़ता है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली झुग्गी झोपड़ी आवास योजना 2023 (Dehli CM Jhuggi Jhopadhi Awas2021) की शुरुआत करायी है।
जिसके अंतर्गत दिल्ली प्रदेश सरकार द्वारा जुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बहुत ही सस्ते दामों पर मकान उपलब्ध कराये जाएंगे।
इस योजना को सफलतापूर्वक चलाने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) को दी गयी है।
दिल्ली दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी योजना के अंतर्गत दुनिया में निवास करने वाले सामान्य वर्ग के नागरिकों को फ्लैट प्राप्त करने के लिए 112000 रुपए देने होंगे तथा ₹30000 की राशि रखरखाव के रूप में भी देनी होगी।
दिल्ली झुग्गी झोपड़ी आवास योजना से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीच क्लिक करे।