सरकार के प्रयासों से आज लगभग चंडीगढ़ राज्य के हर में बिजली कनेशन हो चुका है अतिर सभी अपना जीवम यापन उजाले में कर रहे है,
लेकिन बिजली बिल चेक करने को बिजली उपभोक्ताओ के लिए अभी तक परेशानी का सब बना हुआ था।
क्योकि बिजली विभाग ने अब घर बिजली रसीद को पहुँचाना बन्द कर दिया है, जिस कारण अभी तक लोगो बिजली बिल का विवरण जानने के लिए बिजली घर जाना होता था।
जहां अक्सर भीड़ लगने के कारण समय पर कोई भी काम नही पाता था। लेकिन अब बिजली विभाग कंपनी ने सरकार के साथ मिलकर बिल चेक करने के प्रोसेस को ऑनलाइन कर दिया है
जब राज्य का कोई भी नागरिक अपने घर मे बिजली कनेक्शन कराता है तो उसे बिजली विभाग के द्वारा एक बिजली संख्या है, ( Consumer Number) जारी किया जाता है। यह बिजली नंबर हर बिजली उपभोक्ता का अलग – अलग होता है।
ऑनलाइन बिल चेक करने के लिए इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है अगर आपके पास यह संख्या नही होगी तो आप बिल विवरण जांच नही कर पाएंगे।
लेकिन अक्सर लोग इस नंबर को भूल जाते है या खो देते है, अगर आप भी इनमे से एक है तो इसके लिए भी आपको परेशान होने की जरूरत नही है, क्योकि इसे आप आसानी से अपने पुराने बिल से देख सकते है यहाँ वहां मौजूद होता है।
चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें? ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए क्लिक करे?