यदि आप भी भारत की चुनावी प्रक्रिया में एक भाग बनना चाहते हैं तो आप भी बीएलओ बनने के लिए आवेदन दे (BLO kya hota hai) सकते हैं। आइए जाने बीएलओ क्या हैं और बीएलओ कैसे बने।

बीएलओ का फुल फॉर्म (BLO ka full form)

बीएलओ का पूरा नाम बूथ लेवल ऑफिसर (Booth Level Officer) होता है। यदि हिंदी में बीएलओ का नाम कहा जाए तो उसे बूथ स्तर अधिकारी के नाम से जाना (Booth level officer meaning in Hindi) जाएगा।

बीएलओ कैसे बनते है

बीएलओ की नौकरी केवल वही व्यक्ति कर सकता हैं जो किसी सरकारी नौकरी में हो या अर्ध सरकारी नौकरी में हो। यदि आप किसी प्राइवेट नौकरी में हैं या कुछ नही करते हैं तो आप बीएलओ की नौकरी नही कर पाएंगे।

बीएलओ बनने के लिए योग्यता

 यदि आप बीएलओ की नौकरी करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो यह जन ले कि आपका किसी सरकारी या अर्ध सरकारी नौकरी में होना आवश्यक हैं।

बीएलओ का वेतन

बीएलओ को प्रति माह साढ़े सात हज़ार रुपए का वेतन मिलता हैं। वैसे यह 7500 का वेतन उनके काम के अनुसार ठीक रहता हैं लेकिन आजकल इसके विरुद्ध आवाज उठने लगी हैं। ऐसे में बीएलओ अधिकारी अपने प्रति माह के वेतन में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं।

चुनाव आयोग में blo की नियुक्ति के लिए दिशा-निर्देश क्या है

चुनाव आयोग में blo की नियुक्ति के लिए दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार उसका किसी सरकारी या अर्ध सरकारी नौकरी में कार्यरत होना आवश्यक है।

क्या भारत का एक गैर-नागरिक मतदाता बन सकता है

भारत का एक गैर-नागरिक यहाँ का मतदाता नही बन सकता है, उसके लिए उसे पहले भारत की नागरिकता लेनी होगी।

बीएलओ क्या है? बीएलओ कैसे बनते है? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे?