आपने बहुत बार लोगों को इस बेस्टी शब्द का इस्तेमाल करते हुए सुन लिया होगा लेकिन इसका मतलब क्या होता है या फिर इसे कह कर वे क्या जताना चाहते हैं।

हाँ हम आपको बेस्टी का मतलब साफ करते हुए बता दे कि यह एक ऐसा दोस्त या परिचित (Bestie ka arth) होता है जो आपके बहुत ही करीब हो और आप उससे अपने मन की कोई भी बात कह सके।

अब यह बेस्टी कोई भी हो सकता है, फिर चाहे वह आपका स्कूल का दोस्त हो या आपका कॉलेज का दोस्त या कही और का।

बेस्टी की परिभाषा को यदि सिंपल शब्दों में समझा जाए तो आपका एक ऐसा दोस्त या परिचित जो आपके साथ बहुत ही लंबे समय से हो या फिर आप एक दूसरे को लंबे समय से जानते हो

बेस्टी को इंग्लिश में बेस्ट फ्रेंड (Best Friend) भी कहा जा सकता है। बेस्ट फ्रेंड का मतलब होता है एक ऐसा दोस्त जो बाकि सभी दोस्तों में आपका सबसे प्यारा और करीबी दोस्त हो।

अब दोस्त तो आपके कई होंगे और उनकी कोई संख्या नहीं होती है लेकिन बेस्टी बस गिने चुने लोग ही हो सकते हैं।

इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए आपको बेस्टी का हिंदी में क्या मतलब होता है या इसके हिंदी मीनिंग क्या क्या है, इसके बारे में जान लेना चाहिए। तो बेस्टी को हिंदी में इन इन नामो से जाना जा सकता है

बेस्टी का मतलब क्या होता है? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर यहां क्लिक करे?