कई बार हमें किसी जरूरी काम या अपने Business के चलते कही बहार जाना पड़ता है जहाँ एक दिन से अधिक कई दिन लगते हैं तो हमे रुकने के लिए होटल में Room लेना पड़ता है।

लेकिन कभी कभी Hotel में Room खाली नही होता जिस कारण हमें कई होटलों के चक्कर लगाने पड़ते हैं और भी कई तरह की परेशानी उठानी पड़ती है।

ऐसे में हमे किसी ऐसे तरीके की तलाश रहती है। जिससे हम किसी भी होटल में बिना जाए Room Book कर सके।

अगर आपके पास smartphone है तो आप मात्र एक एप को install करके Hotel book कर सकते हैं।

गूगल प्लेस्टोर पर Hotel book करने वाले बहुत सारे एप मिल जायेंगे। लेकिन इनमें से कुछ ही App है जो सही से work करते हैं।

Goibibo Travel

TrivaGo

MakeMyTrip

होटल बुक करने वाले एप से ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।