स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा मिलकर बहुत सी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

जिस क्रम को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड प्रदेश सरकार द्वारा अटल आयुष्मान योजना को शुरू किया गया है।

जिसके तहत प्रदेश के गरीब परिवार के नागरिकों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज प्रदान किया जायेगा।

क्योंकि गरीब परिवार के लोग अपने सपनों को पूरा करने के लिये बचत करके धनराशि को एकत्रित करते है।

उनकी सभी एकत्रित राशि उसके इलाज में लग जाती है। जिससे उन्हें बड़ी निराशा का सामना करना पड़ता है। 

यहां तक की बहुत से परिवार के सदस्य तो गलत रास्ते का चयन कर बैठते है।

अटल आयुष्मान योजना के शुरू होने से उत्तराखंड प्रदेश में निवास करने वाले परिवारों को राहत मिलेगी और वे मुफ्त में स्वस्थ्य सेवाओं का लाभ पाएंगे।

उपचार के समय लाभार्थी को अपना गोल्डन कार्ड और आधार कार्ड साथ लेकर जाना है।

अटल आयुष्मान योजना से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।