अगर आप भी तमिलनाडु राज्य में रहते है और कही ना कही खेती से जुड़े हुए है।
अक्सर देखा जाता है कि किसानों के लिए उनकी ज़मीन से जुड़े कागज़ात जैसे खसरा, खतौनी ( Tamil Nadu Land Record) की जरूरत पड़ती रहती है।
जब ज़मीन से जुड़े किसी क़ागज़ात की आवश्यकता होती थी तो प्राप्त करने के लिए किसानों को लेखपाल, पटवारी खाने के चक्कर लगाने होते थे।
जिसमे काफी समय नष्ट होता था साथ ही समय पर काम भी नही हो पाता था जो कि किसी भी किसान के किये एक बड़ी समस्या हो जाती थी।
अब तमिलनाडु राज्य सरकार ने इन प्रदेश के किसानों की समस्या को दूर करते हुए पोर्टल वेबसाइट को लाँच किया है।
जहां से अब घर बैठे प्रदेश के किसान अपने जरूरी ज़मीन से जुड़े कागज़ात को ऑनलाइन ( Tamil Nadu Bhulekh Online Kaise Dekhe) देख सकते।
इससे आप भूमि का विवरण देख सकते हो तथा उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हो।
तमिलनाडु ऑनलाइन खसरा खतौनी की जाँच कैसे करें? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।
यहां क्लिक करे