यदि आप भी अपनी एयरटेल सिम का नंबर भूल चुके हैं या कभी याद ही नही किया तो आज हम आपको एयरटेल सिम का नंबर निकालने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताएँगे।

#1. USSD codes के माध्यम से एयरटेल सिम का नंबर निकालना

आपको कभी भी इधर उधर से अपना एयरटेल नंबर निकालने के लिए मेहनत नही करनी पड़ेगी। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल का डायलर पैड खोलिए और वहां पर *282# USSD Code को डायल कर दीजिए।

#2. एयरटेल थैंक्स ऐप की मदद से एयरटेल नंबर पता करना

एयरटेल कंपनी ने भी एयरटेल थैंक्स ऐप के द्वारा यह सुविधा उपलब्ध करवाई हुई हैं जिसमे आप अपना मोबाइल नंबर जानने के साथ-साथ अन्य कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

#3. एयरटेल ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके

आप अपनी सिर्टेल सिम का नंबर पता करने के लिए एयरटेल के कस्टमर केयर पर भी फोन कर सकते हैं और वहां से अपनी सिम से संबंधित सभी जानकारी चुटकियों में निकलवा सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एयरटेल सिम का डायलर पैड खोलकर वहां से 121 या 198 नंबर पर डायल करें।

#4. किसी को कॉल करके अपना एयरटेल सिम का नंबर जाने

यदि आप्किसी के साथ रहते हैं या आपके आसपास आपको जानने वाले लोग हैं तो फिर ऊपर दिए गए तरीकों का इस्तेमाल क्यों करना। आप बस उनके नंबर पर कॉल मिलाकर भी तो अपना एयरटेल मोबाइल नंबर जान सकते हैं।

#5. एयरटेल से आये मैसेज में देखकर

क्या आपने सोचा हैं कि आप जिस चीज़ को अपने आसपास ढूँढ रहे हैं वह चीज़ बिल्कुल आपकी आँखों के आमने भी हो सकती हैं और आप यूँ ही अपना समय व्यर्थ कर रहे हैं। यह चीज़ हैं आपके मोबाइल सिम पर आये एयरटेल से मैसेज।

एयरटेल कंपनी से बात करने के लिए कौन सा नंबर है?

एयरटेल कंपनी के कस्टमर केयर पर कॉल मिलाने के लिए आप 121 या 198 में से किसी पर भी कॉल कर सकते हैं।

एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करें? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे?