राजस्थान राज्य सरकार (Rajasthan state government) ने राजस्थान के प्रतिभाशाली, किंतु बेरोजगार महिला एवं पुरुषों के लिए राजस्थान विद्या संबल योजना-2023 की शुरूआत की है।
इस योजना के जरिए राजस्थान प्रदेश के प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा (primary and secondary education) विभाग के अंतर्गत विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के 93 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।
सरकार के इस कदम से शिक्षण संबंधी योग्यता प्राप्त बेरोजगार युवाओं को निश्चित रूप से लाभ होगा।
राजस्थान सरकार की इस विद्या संबल योजना का उद्देश्य शिक्षा में गुणात्मक सुधार qualitative (improvement) करना एवं राज्य के विभिन्न जिलों में शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों (vacant posts) को अतिथि शिक्षकों के माध्यम से भरना है।
एवं उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।उधर, राज्य के बेरोजगार (unemployed) किंतु डिग्री प्राप्त युवाओं को भी रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।
राजस्थान विद्या संबल नाम की यह योजना प्रदेश के सभी 33 जिलों के लिए लागू होगी। राज्य के प्रत्येक जिले में रिक्त पदों की संख्या अलग अलग है।
इन रिक्तियों की सूची (list) योजना की आधिकारिक वेबसाइट (official website) एजुकेशन.राजस्थान.जीओवीन.इन (education.rajasthan.gov.in) पर देखी जा सकेगी।
राजस्थान विद्या संबल योजना अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?