यदि आप जानना चाहते हैं की एक सामान्य मोबाइल कितनी बिजली की खपत करता है तो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब हमने यह पता करने के लिए की एक मोबाइल फोन कितनी बिजली की खपत करता है
एक मोबाइल फोन को बिजली मापन यंत्र के साथ चार्जिंग पर लगाया तो हमने देखा कि मोबाइल फोन तो चर्चा होना शुरू होने लगा लेकिन हमने बिजली चेक करने के लिए जो यंत्र लगया था उसकी एक भी संख्या नही बढ़ी।
उसमे कोई भी इकाई दिखाई नही दी।एक सामान्य मोबाइल चार्ज होने के लिए लगभग 3-7 वाट के बीच की ही बिजली की खपत करता है यानि हमारा फोन 2 घटे में चार्ज होने के लिए सिर्फ 0.006-0.014 की ऊर्जा ही उपभोग करता है।
अर्थात आपका फ़ोन पूरे साल में चार्ज होने के लिए केवल 3-7 वाट की बिजली की ही खपत कर पता है। पर अब सवाल यह आता है कि आप अपना फोन सिर्फ 2 घण्टे के लिए ही चार्जिंग पर लगाते हैं
या आप इससे और अधिक समय तक चार्ज करते रहते हो या फिर आप इससे पूरी रात चार्जिंग पर लगा रहने देते है।हालही में लॉरेंस बर्कले लैब ने अपने एक शोध में बताया है कि यदि आप अपना फोन पूरी तरह से Full charge करते हैं
तो आपका मोबाइल लगभग 2-6 वाट बिजली को ही उपभोग करता है। अगर बात करे हमारे देश मे use होने वाले मोबाइल फोन की कुल संख्या को जोड़े तो हमारा फोन भारी बिजली की खपत करता है।
आप कई कंपनियों के मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे होंगे और उन मोबाइल को चार्ज करने के लिए अलग अलग चर्चा का भी इस्तेमाल करते होंगे। अब आप यह सोच रहे होंगे कि सभी चार्ज एक समान बिजली खपत करते है
मोबाइल फोन चार्ज होने के लिए कितनी बिजली उपयोग करता है? ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करे?