अगर आप अपने घर पर एयर कंडीशनर को लगवाते है तो आपको कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखना जरुरी होता है जिसके बाद आप अपने एयर कंडीशनर काफी सालो तक चल सकता है। यह क्कुछ जरुरी नियम है जो हर एयर कंडीशनर इनस्टॉल करने वाले उपभोक्ता को पता होना जरुरी है।

अपनी एयर कंडीशनर को आपको उस जगह पर इनस्टॉल करवाना चाहिए जहाँ पर आपकी एयर कंडीशनर को इनस्टॉल करने और उसका रखरखाव करने के साथ साथ अगर उसमे कोई समस्या आती है तो उसकी मरम्मत करने के लिए पर्याप्त जगह का होना काफी जरुरी होता है।

अगर आप अपनी एयर कंडीशनर को किसी छोटी जगह में इनस्टॉल करवाते है तो आपको उसके रखरखाव करने (फिल्टर को साफ करने के लिए) में या फिर कोई मरम्मत करने में आपको काफी समस्या हो सकती है।

अगर आप नही जानते है तो आपको बता दु कि स्प्लिट’ एयर कंडीशनर को केवल उस जगह में इनस्टॉल करवाना चाहिए जहाँ आउटडोर जगह हो या फिर उसको एक शेडेड स्थान में ही लगवानी चाहिए।

अगर आप थोडा बहुत धार्मिक बातों को मानते है तो आपको अपनी एयर कंडीशनर को अपने घर के घर के उत्तर या पूर्व की ओर वाली जगह में इनस्टॉल करवाना चाहिए,

इस जगह पर एयर कंडीशनर को लगवाने की दृष्टि से बेहतर माना जाता है क्योंकि इससे एयर कंडीशनर को उस पर पड़ते सीधे धूप से भी बचाता है।

अगर आप अपने घर में एयर कंडीशनर को इनस्टॉल करवाते है तो आपको उसके लिए कुछ जरुरी सुझाव के बारे में काफी पता होना जरुरी है। एयर कंडीशनर के लिए सभी जरुरी निर्देशों के बारे में नीचे बताया जा रहा है।

बिजली बचत के लिए एयर कंडीशनर का सही प्रकार रख रखाव और संचालन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव? ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करे?