यह एक तरह का कम बिजली व्यय करने वाला बल्ब होता है जिसका उपयोग आज के समय मे सबसे अधिक किया जा रहा है। ये बिजली की 12 से 15 वाट बिजली कि खपत करते हैं।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि जीरो वाट बल्ब का नाम जीरो वाट इसलिए पड़ा है क्योंकि पहले समय मे इस्तेमाल होने वाले बिजली मीटर इस बल्ब के द्वारा की जाने वाली
बिजली की खपत की रेडिंग को मापने में असक्षम होते थे यह मीटर इतने कुशल नही होते थे कि यह कम वाट की परिमाण की शक्ति को माप कर रीडिंग दे सके।
इसलिए वे इस बल्ब के द्वारा की जाने वाली बिजली की रीडिंग को 0 देखते थे। इसी कारण LED बल्ब का नाम जीरो बल्ब पड़ा।
एलईडी बल्ब के अविष्कार के बाद इसकी टेक्नोलॉजी के आधार पर इसमें कई सारे बदलाव किए गए जिसकी बहुत सारी variety बाजार में उपलब्ध हैं जिनकी जानकारी किले नीचे दे रहे हैं LED बल्ब अलग-अलग तरीकों से काम करते हैं।
आप इसे खुशकिस्मती भी कहे सकते हैं यह बदकिस्मती भी कहे सकते हैं कि आजकल हमारे घरों में ऐसे बिजली मीटर का उपयोग किया जा रहा है जो बिजली की होने वाली एक अंश खपत को भी रीड कर लेता है
इसलिए आप इस गलतफहमी में बिल्कुल बिल्कुल ना रहे कि आप आपके घर के मीटर केवल कुछ बिजली की ही रीडिंग करता है।
घर में जीरो वाट लैंप द्वारा बिजली बचाएँ? ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करे?