आज के इस लेख में आपको गेट एग्जाम के बारे में शुरू से लेकर अंत तक हर एक जानकारी मिलने वाली (GATE exam me kya hota hai) है।

यह भारत स्तर पर आयोजित होने वाली एक ऐसी परीक्षा होती है जिसे केवल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर या साइंस क्षेत्र के ग्रेजुएट छात्र ही दे सकते हैं,

यदि आपने किसी अन्य क्षेत्र में डिग्री ली हुई है जिसका संबंध तकनीक या विज्ञान से नहीं है तो फिर आप गेट का एग्जाम देने के लिए पात्र नही होते (GATE exam explain in Hindi) हैं।

इस एग्जाम में मिले अंक संपूर्ण भारत में मान्य होते हैं और यहाँ तक की विदेशों के कई संस्थानों में भी गेट में मिलने वाले अंकों को महत्ता दी जाती है।

आप इसी से ही इसकी महत्ता का अनुमान लगा सकते हैं। गेट में मिले अंक उस छात्र की गुणवत्ता और पढ़ाई के स्तर को दर्शाते है जिसके आधार पर उसे देश के विभिन्न संस्थानों में मास्टर्स में प्रवेश मिलता है।

भारतीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से गेट की परीक्षा देने के लिए या उसमे बैठने के लिए किसी तरह की न्यूनतम या अधिकतम आयु के बारे में नहीं बताया गया है

गेट के बाद आपको इंजिनियर, आर्किटेक्चर, साइंटिस्ट इत्यादि कई तरह की नौकरियां मिल सकती है।

गेट एग्जाम क्या होता है? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर यहां क्लिक करें?