राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? राजस्थान सरकार अपने प्रदेशवासियों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है जिसमे राजस्थान राशन कार्ड सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है क्योंकि इस योजना के अंतर्गत सरकार प्रदेश के ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से गरीब है और प्रतिदिन की कमाई से परिवार का पालन पोषण करते है उस परिवार के मुखिया के नाम एक राशन कार्ड जारी करती है। जिसके अनुसार राज्य सरकार उस परिवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा प्रतिमाह खाने का राशन जैसे गेहूं, चावल, दाल,तेल आदि उपलब्ध कराती है।
ताकि राज्य के गरीब परिवार के लोग भी अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके। इसलिए अब प्रदेश सरकार राजस्थान राशन कार्ड योजना के अंतर्गत राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया, राशन कार्ड नवीनकरण करने और इस कार्ड की संशोधन प्रक्रिया को अक्सर शुरू करती रहती है ताकि राज्य के हर ग़रीब वर्ग के परिवार का राशन कार्ड बन सके और वह सरकार की इस योजना का लाभ उठा सके।
इसी बात को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने अब राजस्थान 2023 राशन कार्ड बनवाने की food.raj.nic.in पोर्टल पर ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। मतलब की अभी तक जिन परिवारों के पास यह कार्ड नही है, वह यहाँ जाकर अपने राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, या फिर परिवार के किसी सदस्य का नाम इस कार्ड में जोड़ना है तो वह इस पोर्टल के ज़रिए घर बैठे कर सकते है।
राजस्थान राशन कार्ड योजना क्या है? What Is Ration Card Rajasthan?
राजस्थान राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज़ है यह मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है। जो राज्य के परिवारो को उनकी आर्थिक स्थिति या परिवार के मुखिया की बार्षिक आय के अनुसार परिवार के मुखिया के नाम जारी किया जाता है जिसमे परिवार के अन्य पात्र सदस्यों के नाम भी शामिल किए जाते है इस कार्ड में शामिल परिवारों के सदस्यों के अनुसार सरकार प्रतिमाह प्रति यूनिट के हिसाब से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की स्थानीय सरकारी गल्ले की दुकान से सस्ते दरों में भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराती है।
यह राशन कार्ड सस्ती दरों पर राशन प्राप्त करने के साथ – साथ अन्य कई सरकारी योजनाओं में इसका इस्तेमाल किया जाता है इसलिए यह कार्ड राज्य के सभी नागरिको के पास होना अनिवार्य माना जाता है। अगर आपने अभी तक इसे नही बनवाया है तो इसे जरूर बनवा ले।
राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार – Types Of Ration Card Rajsthan
जैसा कि आपको बताया कि राजस्थान मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है। जो परिवार के मुखिया की बार्षिक आय के आधार पर जारी किए जाते है। राजस्थान राशन कार्ड के बारे में आप नीचे पढ़ सकते है –
- एपीएल कार्ड
- बीपीएल कार्ड
- अंत्योदय कार्ड
राजस्थान राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ – Documents required to get Rajasthan Ration Card
राजस्थान राशन कार्ड 2023 बनवाने के लिए आवेदनकर्ता के पास नीचे दिए गए कुछ जरूरी कागज़ात होना अनिवार्य है –
- आवेदकर्ता परिवार के मुखिया का आधार कार्ड
- परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड
- परिवार के मुखिया के नाम पर बिजली बिल का विवरण
- आवेदनकर्ता मुखिया की वोटर आईडी
- पासपोर्ट फ़ोटो
- मोबाइल नंबर
राजस्थान राशन कार्ड आवेदन कैसे करें? नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन राजस्थान कैसे बनवाएं?
भारत आज दिन प्रतिदिन डिजिटल युग की तरफ आगे रहा है। क्योंकि अब सरकार अपने सभी सरकारी कामों को एक डिजिटल रूप दे रही है जिससे कि देश किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की समस्या ना हो. जैसे कि अभी तक राजस्थान नागरिकों के लिए अपने नए राशन कार्ड बनवाने, नवीनकरण कराने या फिर संशोधन कराने के किये खाद्य विभाग के दफ्तर चक्कर लगाने पड़ते थे जिसमे नागरिकों के काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। तब जाकर काम हो पाता था।
चंडीगढ़ राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? चंडीगढ़ में राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये?
लेकिन अब राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों की इन असुविधाओं को दूर करते हुए ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से जुड़ा food.raj.nic.in पोर्टल लांच किया है जहां जाकर नागरिक घर बैठे अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है नए राशन कार्ड बनवाने के साथ – साथ राशन कार्ड संशोधन, परिवार के सदस्यों का नाम Rajsthan Ratoin Card 2023List में शामिल करने जैसी सभी सुविधाएँ एक ही पॉर्टल वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में हमने अपने इस आर्टिकल की मदद से बताया है। आप ज्यादा जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े –
राजस्थान राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? – How to apply online for Rajasthan Ration Card
राजस्थान राशन कार्ड प्रदेश विशेष रूप से ग़रीब परिवारों लिए काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होता है क्योंकि इस राशन कार्ड के आधार पर ही सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की मदद से परिवार को खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराती है, तो अगर आपने अभी राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो नीचे दी गयी जानकारी को फॉलो करते हुए अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन अवश्य कर दे –
पहला चरण – डाउनलोड राशन कार्ड फॉर्म
राजस्थान राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदनकर्ता लाभार्थी के पास राशन कार्ड फॉर्म होना जरूरी है। अगर आपके पास राशन कार्ड फॉर्म नहीं है तो आप हमारे वेबसाइट के नीचे दिए गए लिंक से क्लिक करके इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।
Download Ration Card Form
दूसरा चरण – राशन कार्ड का प्रकार
जब आप ऊपर दिए गए लिंक से राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करेंगे तो यहाँ आपको एपीएल कार्ड, बीपीएल कार्ड, अंत्योदय कार्ड तीनो प्रकार के फॉर्म मिलेंगे लेकिन आप उसे डाउनलोड करना जिस प्रकार आप राशन कार्ड बनवाना चाहते है.
तीसरा चरण – राशन कार्ड फॉर्म भरे
फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे परिवार के मुखिया का नाम, अन्य परिवार के सदस्यों के नाम आदि को भर देना है.
चौथा चरण – दस्तावेज़ जोड़े
अब आपको अपने फॉर्म में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की प्रतिलिप को जोड़ दे.
पांचवा चरण – ई मित्र/ सीएएससी सर्विस सेंटर में जाए
अब आपको अपने क्षेत्र में मौजूद ई मित्र/ सीएएससी सर्विस सेंटर में पर जाना है ई मित्र के द्वारा आपके फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी के साथ आपके राजस्थान राशन कार्ड के लिए आवेदन कर देंगे। आवेदन करने के आपको ई मित्र/ सीएएससी सर्विस सेंटर की तरफ से एक आवेंदन क्रमांक दे दिया जायेगा। और अब आपका राजस्थान राशन कार्ड के लिए आवेदन हो चुका है, आप चाहे तो आवेंदन क्रमांक की मदद से अपने राशन कार्ड की स्थिति भी चेक कर सकते है.
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे देखें? जिलेवार गांव की राशन कार्ड नाम सूची
राजस्थान के फ़ूड डिपार्टमेंट ने हाल ही में राशन कार्ड से जुड़ी एक नई लिस्ट जारी कर दी है। जिसने भी राशन कार्ड के लिए पहले आवेदन किया था वह कुछ इस स्टेप्स के जरिये अपना नाम उस लिस्ट में देख सकता है:-
- 1. सबसे पहले राजस्थान के फ़ूड डिपार्टमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट http://food.raj.nic.in/ पर जाएं।
- 2. यहां पर नीचे महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में राशन कार्ड रिपोर्ट दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
- 3. ऊपर बताए ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक टैब खुलेगा जिसमे आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे, जिसमे से आपको जिले वार राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करना है।
- 4. इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी जो कुछ इस तरह होगी। इसमे हर जिले का विवरण दिया हुआ है। यहां पर आपको अपने जिले के सामने दिये रूरल या अर्बन नंबर में से किसी को सेलेक्ट करना होगा।
- 5. इसके बाद एक नई लिस्ट खुलेगी, जिसमे उस जिले से संबंधित ब्लॉक की सूची होगी। आपको इसमे अपने ब्लॉक को चुनना होगा।
- 6. अपने ब्लॉक के नाम पर जब आप क्लिक करेंगे तो एक नई सूची खुलेगी, जो कि पंचायत की होगी। इस सूची में आपको अपनी पंचायत चुननी है।
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट जिले वार गांव की सूची
- 7. अपनी पंचायत को चुनने के बाद आपको उस पंचायत से जुड़े गावों की सूची दिखाई देगी। इस सूची में से आपको अपना गाँव चुनना है।
- 8. अपना गाँव चुनने के बाद आपके सामने एक नई लिस्ट खुल जाएगी जो कि Fair price shop (FPS) की लिस्ट है। यहां पर आपको FPS चुनना है, जिसके बाद आपके सामने राशन कार्ड 2023 की लिस्ट खुल जाएगी।
- इसके बाद आपके सामने आपके गाँव की पूरी राशन कार्ड लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी। आप यहाँ सभी के नाम चेक कर सकते है। और आपको जिसका राशन कार्ड डाउनलोड करना है उस नाम के सामने दिए गए राशन कार्ड नम्बर पर क्लीक करें।
- जैसे ही आप राशन कार्ड नम्बर पर क्लीक करेगें। आपके सामने राशन कार्ड ओपन होकर आ जायेगा इस राशन कार्ड को आप अपने पास डाउनलोड करके सुरक्षित रख सकतें हैं। साथ ही आप इसका प्रिंट आउट भी निकल सकतें हैं।
- अभी तक हमने ऊपर जो प्रक्रिया बताई वह यह ध्यान में रखकर बताई की आप ग्रामीण यानी कि रूरल है, लेकिन यदि आप शहरी है तो भी आपको सेम यही स्टेप फॉलो करने है। यहां पर आपके सामने पंचायत की जगह नगर पालिका की लिस्ट आएगी, जिसके बाद आपको अपनी नगर पालिका चुननी है। बस फिर इसके बाद व्यक्ति अपना राशन कार्ड का प्रिंट निकलवा सकता है।
Benefits of Rajasthan Ration Card
जिस तरह पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र जैसे दस्तावेज़ काफी महत्वपूर्ण होते है वैसे ही राजस्थान राशन कार्ड सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों के पास होना बहुत जरूरी होता है इसके अनेक फायदे होते है। राजस्थान राशन कार्ड के कुछ फायदे को नीचे बताया है –
- इस राशन कार्ड के माध्यम से कार्ड धारक सरकार की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की स्थानीय सरकारी गल्ले की दुकान से सस्ते दरों में भोज्य पदार्थ प्राप्त कर सकते है।
- परिवार का कोई भी सदस्य जिसका नाम राजस्थान सूची 2023 में शामिल है वह इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में कर सकता है।
- सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड सबसे अहम दस्तावेज़ होता है।
- राजस्थान राशन कार्ड का उपयोग बैंक खाता खुलवाने में कर सकते है।
FAQ
राजस्थान राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड किसके लिए जारी किया जाता है?
इस योजना के अंतर्गत सरकार प्रदेश के ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से गरीब है और प्रतिदिन की कमाई से परिवार का पालन पोषण करते है उस परिवार के मुखिया के नाम एक राशन कार्ड जारी करती है.
राजस्थान राशन कार्ड योजना के क्या लाभ है?
राजस्थान राशन कार्ड योजना के तहत राज्य सरकार उस परिवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा प्रतिमाह खाने का राशन जैसे गेहूं, चावल, दाल,तेल आदि खाद्य सामग्री प्रदान करती है.
राजस्थान राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है?
राजस्थान राशन कार्ड तीन प्रकार के होते है जैसे- एपीएल राशन कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड और अंत्योदय राशन कार्ड
राशन कार्ड संसोधन और नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए कहाँ जाना होगा?
नए राशन कार्ड बनवाने के साथ – साथ राशन कार्ड संशोधन, परिवार के सदस्यों का नाम Rajsthan Ratoin Card 2023List में शामिल करने जैसी सभी सुविधाएँ एक ही पॉर्टल वेबसाइट पर उपलब्ध है। आप इस पोर्टल पर जाकर राशन कार्ड संसोधन और नए सदस्य का नाम जोड़ सकते है
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे?
अगर आप राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट देखना छाते है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके देख सकते है लेकिन आपको ऊपर उपलब्ध निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
निष्कर्ष
राजस्थान राशन कार्ड जरूरी दस्तावेज़ है जो सभी प्रदेशवासियों के पास होना चाहिए इसलिए आज हमने अपने राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन राजस्थान आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इसकी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में जाना ताकि राज्य के सभी लोग इस जरूरी दस्तावेज़ को बनवा सके। आशा करती हूँ कि आप अर्टिकल में दी गयी जानकारी की मदद से अपने राशन कार्ड के किये आवेदन कर चुके होंगे।
राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, How To Fill New Ration card Form On New E-mitra Rajasthan in Hindi, राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई, Rajasthan new rashan card form in hindi, राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन राजस्थान, ration card form pdf hindi rajasthan, RAJASTHAN Rashan card online
Contents
- 1 राजस्थान राशन कार्ड योजना क्या है? What Is Ration Card Rajasthan?
- 2 राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार – Types Of Ration Card Rajsthan
- 3 राजस्थान राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ – Documents required to get Rajasthan Ration Card
- 4 राजस्थान राशन कार्ड आवेदन कैसे करें? नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन राजस्थान कैसे बनवाएं?
- 5 राजस्थान राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? – How to apply online for Rajasthan Ration Card
- 6 पहला चरण – डाउनलोड राशन कार्ड फॉर्म
- 7 Download Ration Card Form
- 8 दूसरा चरण – राशन कार्ड का प्रकार
- 9 तीसरा चरण – राशन कार्ड फॉर्म भरे
- 10 चौथा चरण – दस्तावेज़ जोड़े
- 11 पांचवा चरण – ई मित्र/ सीएएससी सर्विस सेंटर में जाए
- 12 राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे देखें? जिलेवार गांव की राशन कार्ड नाम सूची
- 13 राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट जिले वार गांव की सूची
- 14 Benefits of Rajasthan Ration Card
- 15 राजस्थान राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड किसके लिए जारी किया जाता है?
- 16 राजस्थान राशन कार्ड योजना के क्या लाभ है?
- 17 राजस्थान राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है?
- 18 राशन कार्ड संसोधन और नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए कहाँ जाना होगा?
- 19 राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे?