राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023 | जिलेवार गांव की राशन कार्ड नाम सूची | Rajasthan Rashan Card Form In Hindi

राजस्थान के फ़ूड एंड सिविल डिपार्टमेंट ने हाल ही में राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023 जारी की है, जिसमे उन लोगो के नाम है जिनका राशन कार्ड जारी हुआ है। हर जिले की लिस्ट अलग अलग निकाली गई है। वही जिन लोगों ने हाल ही अपना रजिस्ट्रेशन राजस्थान में राशन कार्ड के लिए किया है वो सब अपना नाम National Food Security Act के द्वारा जारी की गई लिस्ट में देख लें।

इस लिस्ट में उन लोगो के नाम शामिल हैं जो राशन कार्ड पाने की जरूरी योग्यता रखते हैं। वही जिन्होंने 2023 में राशन कार्ड के जिन्होंने आवेदन नही दिया था, या उनका नाम लिस्ट में नही आ सका था तो वह राजस्थान के फ़ूड डिपार्टमेंट के ऑफिसियल पोर्टल food.raj. nic.in में जाकर यह आवेदन अभी कर सकते हैं।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023 | जिलेवार गांव की राशन कार्ड नाम सूची | Rajasthan Rashan Card Form In Hindi

राजस्थान ने जारी किया राशन कार्ड की लिस्ट 2023 –

राजस्थान में रहने वाले गरीबो और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए राशन कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। यहां चल रही तमाम तरह की सरकारी योजनाएं किसी व्यक्ति तक तभी पहुँच रखेगी, जब उसके पास राशन कार्ड होगा। राशन कार्ड होने पर उस व्यक्ति को किसी भी दुकान से बहुत ही कम दाम में खाने के लिए अनाज मिल जाता है। राजस्थान में राशन कार्ड हासिल करने के लिए यदि किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाला है तो वह अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति को ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकता है।

Rajasthan गवर्मेंट ने इस पूरी प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए और कदम बढ़ाया है। हाल ही में राजस्थान में राशन कार्ड 2023 की लिस्ट जारी की गई है। लेकिन सबसे खास बात यह है कि लोगो को सहूलियत रहे और अपना नाम देखने के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए इस बार यह नाम ऑनलाइन जारी किए गए हैं।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे देखें? How to see Rajasthan Ration Card List 2023?

राजस्थान के फ़ूड डिपार्टमेंट ने हाल ही में राशन कार्ड से जुड़ी एक नई लिस्ट जारी कर दी है। जिसने भी राशन कार्ड के लिए पहले आवेदन किया था वह कुछ इस स्टेप्स के जरिये अपना नाम उस लिस्ट में देख सकता है:-

  • 1. सबसे पहले राजस्थान के फ़ूड डिपार्टमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट http://food.raj.nic.in/ पर जाएं।
  • 2. यहां पर नीचे महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में राशन कार्ड रिपोर्ट दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023|जिलेवार गांव की राशन कार्ड नाम सूची

  • 3. ऊपर बताए ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक टैब खुलेगा जिसमे आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे, जिसमे से आपको जिले वार राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करना है।
  • 4. इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी जो कुछ इस तरह होगी। इसमे हर जिले का विवरण दिया हुआ है। यहां पर आपको अपने जिले के सामने दिये रूरल या अर्बन नंबर में से किसी को सेलेक्ट करना होगा।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023|जिलेवार गांव की राशन कार्ड नाम सूची

  • 5. इसके बाद एक नई लिस्ट खुलेगी, जिसमे उस जिले से संबंधित ब्लॉक की सूची होगी। आपको इसमे अपने ब्लॉक को चुनना होगा।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023|जिलेवार गांव की राशन कार्ड नाम सूची

  • 6. अपने ब्लॉक के नाम पर जब आप क्लिक करेंगे तो एक नई सूची खुलेगी, जो कि पंचायत की होगी। इस सूची में आपको अपनी पंचायत चुननी है।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023|जिलेवार गांव की राशन कार्ड नाम सूची

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट जिले वार गांव की सूची

  • 7. अपनी पंचायत को चुनने के बाद आपको उस पंचायत से जुड़े गावों की सूची दिखाई देगी। इस सूची में से आपको अपना गाँव चुनना है।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023|जिलेवार गांव की राशन कार्ड नाम सूची

  • 8. अपना गाँव चुनने के बाद आपके सामने एक नई लिस्ट खुल जाएगी जो कि Fair price shop (FPS) की लिस्ट है। यहां पर आपको FPS चुनना है, जिसके बाद आपके सामने राशन कार्ड 2023 की लिस्ट खुल जाएगी।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023|जिलेवार गांव की राशन कार्ड नाम सूची

  • इसके बाद आपके सामने आपके गाँव की पूरी राशन कार्ड लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी। आप यहाँ सभी के नाम चेक कर सकते है। और आपको जिसका राशन कार्ड डाउनलोड करना है उस नाम के सामने दिए गए राशन कार्ड नम्बर पर क्लीक करें।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023|जिलेवार गांव की राशन कार्ड नाम सूची

  • जैसे ही आप राशन कार्ड नम्बर पर क्लीक करेगें। आपके सामने राशन कार्ड ओपन होकर आ जायेगा इस राशन कार्ड को आप अपने पास डाउनलोड करके सुरक्षित रख सकतें हैं। साथ ही आप इसका प्रिंट आउट भी निकल सकतें हैं।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023|जिलेवार गांव की राशन कार्ड नाम सूची

  • अभी तक हमने ऊपर जो प्रक्रिया बताई वह यह ध्यान में रखकर बताई की आप ग्रामीण यानी कि रूरल है, लेकिन यदि आप शहरी है तो भी आपको सेम यही स्टेप फॉलो करने है। यहां पर आपके सामने पंचायत की जगह नगर पालिका की लिस्ट आएगी, जिसके बाद आपको अपनी नगर पालिका चुननी है। बस फिर इसके बाद व्यक्ति अपना राशन कार्ड का प्रिंट निकलवा सकता है।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम सर्च करें? Search your name in Rajasthan Ration Card List?

यदि किसी भी व्यक्ति को यह पूरी प्रक्रिया समझ मे नही आई या ज्यादा बड़ी लग रही है तो आपके लिए एक दूसरा तरीका भी है। इसके जरिए आप राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम देख सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ ये सिंपल स्टेप्स करने पड़ेंगे:-

  • सबसे पहले आपको फ़ूड डिपार्टमेंट की इसी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको एक पेज दिखेगा, जिसमे आपको राशन कार्ड रिपोर्ट के अंदर जाकर राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें.
  • इसकी डायरेक्ट लिंक हम आपको दे रहे हैं। https://food.raj.nic.in/SearchRationCardOld.aspx

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023|जिलेवार गांव की राशन कार्ड नाम सूची

  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जहां पर आप FY 2023 और 2023 में जारी हुए राजस्थान राशन कार्ड में अपना नाम सर्च कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपना नाम, जिला, एरिया, लोकल एड्रेस, राशन कार्ड नंबर, आदि डिटेल्स डालकर आप अपना नाम उस लिस्ट में सर्च कर सकते हैं।

राजस्थान राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.

यदि किसी कारणवश आपका नाम इस राशनकार्ड लिस्ट में नही आ पाया है तो आपको राशनकार्ड के लिए फिर से आवेदन करना पड़ेगा। इसके लिए आपको राजस्थान के फ़ूड डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट से राजस्थान राशनकार्ड का हिंदी वाला आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा, फिर इस फॉर्म को भरकर जमा करना होगा।

फॉर्म भरने की फीस.

राजस्थान में राशन कार्ड बनवाने के लिए जो ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता है उसका कोई भी शुल्क नही है। यह पूरी तरह से फ्री है। इसके बाद जब आपका राशनकार्ड बन जाये तब आपको आपने निकटतम कार्यालय से मात्र 5रु/ कॉपी जमा करके अपना राशनकार्ड ले सकते हैं।

कितना वक्त लगता है?

राशनकार्ड का फॉर्म एक बार ऑनलाइन जमा करने के बाद अधिकतर 15 दिनों के अंदर ही राशन कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाता है। लेकिन कभी कभी यह वक़्त ज्यादा से ज्यादा 1 माह का भी हो सकता है।

राशनकार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

यदि आपके पास निम्नलिखित शर्तों को पूरा करते हैं तो आप राजस्थान राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • आप राजस्थान के नागरिक हो।
  • आपका पहले कोई राशन कार्ड न बना हो।
  • यदि आपकी नई शादी हुई है तो आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • यदि आपके पास टेम्परेरी राशनकार्ड है, जो कि समाप्त हो गया हो तो उसके बाद आप राशनकार्ड बनवा सकते हैं।
  • इन सबसे बाद भी यह देखा जाता है कि आपकी सालाना कमाई कितनी है और आप आर्थिक रूप
    से कितने सक्षम हैं।

तो दोस्तों ये थी Punjab Ration Card List 2023 Check EPDS Ration Card Status, पंजाब राशन कार्ड लिस्ट के बारे में आवश्यक जानकारी। आपको ये जानकारी कैसी लगे जरुर बताएं। साथ ही यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

30 thoughts on “राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023 | जिलेवार गांव की राशन कार्ड नाम सूची | Rajasthan Rashan Card Form In Hindi”

  1. करनाराम। राणारामजी।पोस्ट। रानीदेशीपुरा।जिला। बाडमेर। राजस्थानी

    Reply
  2. करनाराम। राणारामजी।पोस्ट। रानीदेशीपुरा।जिला। बाडमेर। राजस्थानी

    Reply
  3. Mera rasn cad chalu nhi he ise chalu kre rasn no. 107002303505 he ise chalu kre mere mobail nbr 9602055912 he me kota se hu

    Reply
  4. Mera rasn cad chalu nhi he ise chalu kre rasn no. 107002303505 he ise chalu kre mere mobail nbr 9602055912 he me kota se hu

    Reply
  5. Mera rasan card chalu nhi huwa khadye sursha Ka Frombi be rka h 5/8 months ho gye bar cod.2000043363075 uidkmank-379586865661

    Reply
  6. Mera rasan card chalu nhi huwa khadye sursha Ka Frombi be rka h 5/8 months ho gye bar cod.2000043363075 uidkmank-379586865661

    Reply

Leave a Comment