प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें। प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें 2023। प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट। प्रPradhan Mantri Awas Yojana 2023। प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता सूची। pradhan mantri awas yojana list 2023 up। iay.nic.in 2023 list। pmaymis.gov.in list। iay.nic.in 2023-18 list। प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023। प्रधानमंत्री आवास योजना सूची उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2023। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की सूची जारी।
भारत में अभी भी बहुत से ऐसे परिवार हैं। जो फुटपाथ पर अपना जीवन यापन करते हैं। इसके साथ ही ऐसे भी बहुत से परिवार हैं। जिनके पास जमीन तो है। लेकिन वह अपना खुद का घर नहीं बना सकते हैं। क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है। कि वह अपना खुद का घर बनवा सकते हैं। ऐसे गरीब नागरिकों को उनके अपने खुद के घर के सपने को साकार करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 के अंतर्गत ऐसे गरीब पात्र नागरिकों को सरकार द्वारा अपना स्वयं खुद का घर बनाने के लिए अनुदान प्रदान किया जाता है। आर्थिक सहायता प्राप्त करके ऐसे नागरिक अपने खुद का घर बना सकते हैं। इस योजना का लाभ मुख्य तौर पर झुग्गी -झोपड़ियों और फुटपाथ पर निवास करने वाले नागरिकों को प्रदान किया जाता है।

यदि आप अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखना चाहते हैं। अता पता करना चाहते हैं। कि आप के क्षेत्र में कौन-कौन से ऐसे नागरिक हैं। जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जा रहा है।कि आप यहां बताया जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना के अंतर्गत अपना, अपने परिवार अथवा अपने क्षेत्र के किसी भी नागरिक का नाम देख सकते हैं।
- All India Ration Card List 2023 देखें? सभी राज्यों के राशन कार्ड की पूरी लिस्ट
- Up Bhulekh उत्तर प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी नकल व नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें ?
- सभी राज्यों की पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?
- हरियाणा पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ? Haryana Old Age Pension Scheme 2023
- मध्यप्रदेश पेंशन योजना लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें? Madhya Pradesh Pension Yojana List 2023
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 में नाम कैसे चेक करें –
यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम चेक करना चाहते हैं। और पता करना चाहते हैं। कि आपके क्षेत्र अथवा गांव में कौन-कौन से नागरिकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। तो आप यहां बताया जा रहे हैं। आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देख सकते हैं। और पता कर सकते हैं। कि आपके एरिया में कौन-कौन से नागरिकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको यहां क्लिक करना।

- जैसे ही आपके यहां क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- इस नए पेज पर आपको प्रधानमंत्री आवास योजना क्लिक करना होगा ।
- जैसे आपको प्रधानमंत्री आवास योजना पर क्लिक करेंगे आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी। यहां पर आपको अपने राज्य के नाम पर क्लिक करना होगा।

- अब जैसे ही आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक करेंगे। आपके सामने उस राज्य में पडने वाले सभी जिला के नाम दिखाई देंगे। यहां पर आपको अपने जिला के नाम पर क्लिक करना होगा ।

- जैसे आप अपने जिला के नाम पर क्लिक करेंगे। आपके जिला के अंतर्गत आने वाले सभी विकासखंड के नाम दिखाई देंगे। यहां पर आपको अपने विकासखंड के नाम पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप अपने विकासखंड के नाम पर क्लिक करेंगे। आपके सामने सभी ग्राम पंचायतों के नाम दिखाई देंगे । इसके साथ में ही आपको यहां पर इस ग्राम पंचायत के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की संख्या भी दिखाई देगी।

- आपको लाभार्थियों की संख्या पर क्लिक करना होगा। जैसे आप लाभार्थियों की संख्या पर क्लिक करेंगे। आपके सामने सभी लाभार्थियों का पूरा विवरण ओपन होकर आ जाएगा। जिससे आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
दोस्तों गवर्मेंट सर्वर बहुत बिजी है इसलिए साईट ओपन होने में बहुत टाइम लगता है। और कभी कभी एरर भी दे देता है। यदि उपर वाले स्टेप कम न करें। तो निचे वाले फॉलो करें यहाँ से भी लिस्ट देख सकतें हैं।
- सबसे पहले आप यहाँ क्लीक करें।
- अब आप निचे दिखाई है इमेज की तरह पेज पर पहुँच जायेंगे यहाँ आपको। अपने राज्य का नाम, अपने जिला का नाम, अपने ब्लाक का नाम, फिर ग्राम पंचायत का नाम सलेक्ट करना होगा।

- इसके बाद आपको समित बटन पर क्लीक करना होगा।
- जैसे ही आप समित बटन पर क्लीक करेंगे आपके सामने आपके गाँव की पूरी लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी
नई प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य क्या है?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के उन गरीब नागरिको को पक्के घर देना है जो झोपड़ी या फुटपात पर निवास करते है.
नई प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कितनी धनरशि दी जाएगी?
नई प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियो को पक्का माकन बनवाने के लिए केंद्र सर्कार की ओर से 1.20 लाख रूपये की धनराशि मोहिया कराई जाएगी।
नई प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कौन आवेदन कर सकता है?
नई प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश के सभी कमजोर वर्ग के लोग आसानी से आवेदन कर सकते है।
नई प्रधानमंत्री आवास लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?
नई प्रधानमंत्री आवास की लिस्ट में अगर आप अपना नाम देखना छाते है तो आप ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना नाम नई प्रधानमंत्री आवास लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत किसने की?
प्रधानमंत्री आवास योजन की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गयी है.
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आपको नई प्रधानमंत्री आवास लिस्ट से जुड़ा और कोई भी सवाल है जिसका जबाब आप पता करना कहते है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स मे हमे बताए हम 24 Hours आपकी मदद के लिए हाजिर हैं | उम्मीद करते आपको हुमारृ आज की यह पोस्ट कभी पसंद आएगी।
Contents
- 1 प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 में नाम कैसे चेक करें –
- 2 नई प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य क्या है?
- 3 नई प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कितनी धनरशि दी जाएगी?
- 4 नई प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कौन आवेदन कर सकता है?
- 5 नई प्रधानमंत्री आवास लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?
- 6 प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत किसने की?
Amar Sukhalal Panchal
Danjiwadi. Hamna 2year pahla form DIY th. Hamar number Nhi Ay
Khup chhan
मेरा नाम रमेश महतो है ग्राम असमानपुरजिला मुजफ्फरपुर बिहार थाना हथौङी मै बहुत गरीब आदमी हु मेरे गाँव मुखिया हो या विकास मिऋ कोई करने के लिए पैसा लेता है हम जैसे कैई लोग जिन्को अवास नहीं मिला है रासन कोंटा बाला रासन भी कम देता है और पैसा भी जादा लेता है हम गरीब के कोई नहीं सुनता है हम क्या करें हमे बताय प्लीज
मंत्री योजना आवास हम लोग को बिहार में नहीं मिलेगी अनिल कुमार के नाम से बिशनपुर घनश्याम वार्ड नंबर 10 जिला सुपौल बिहार देश भारत
सेवा में
माननीय प्रधान मंत्री/ मुख्य मंत्री जी भारत सरकार उत्तर प्रदेश
विषय -: आवास के संदर्भ में
महोदय !
को अवगत कराना है कि प्रार्थी चार भाई है टोटल मिलाकर ग्यारह लोगों का परिवर है मेरे पास आवास का अभाव है परन्तु हमलोगों को नहीं मिला है अतः आपसे आपसे अपेक्षा करते है कि आप ग्राम स्तर पर जांच कराये और मुझे न्याय दिलाये आप की महान कृपा होगी
प्रार्थी मुमताज अली
ग्राम-व पोस्ट-टेनशाह आलमाबाद
ब्लॉक – मंझनपुर, थाना/तहसील- मंझनपुर
जिला- कौशाम्बी ( उत्तर- प्रदेश)212207
सर जी हमारा नाम अभी तक नहीं आया है होमलीw/o
पारसिंग कलारा Gram Panchayat lankai Tehsil gangadtali Jila Banswara Rajasthan
हम तीन भाई हैं
मनीष गणेश नरेश
Ramprakashpal village Rajapur post vijaypur Dist mirzapur pin 231303 m. 8299793406 hamare ghar par nahi h sir ap jach karake ap kaloni pass kar dijiye sir
sir hamara yojna me name nhi aya h hame bhut problem ho rahi h plz jaldi se hamari help kijiye
प्रधान मंत्री से आग्रह है कि हरेक गांव में प्रधान मंत्री आवास योजना मिलनी चाहिए।
Naresh Nanoma
Me PWD(HH) hu speak ke liye muje kui xubitha nehi mila
ललन कांत मिश्रा लखनौर पश्चिमी पंचायत अपना घर नहीं है
मेरे परिवार में 7 सदस्यों है हमारे कच्चे झोपड़ी है गांव की तानाशाही के कारण हमें इस योजना का अधिकार नहीं मिल रहा है
सुभाष बिश्नोई
पल्ली लोहावट ओसियां जोधपुर
8107313802
Sir hmari bi help kre
आदरणीय प्रधान मंत्री मै रमेश महतो ग्राम असमानपुर थाना हथौङी पोस्ट ङिहजिवर जिला मुजफ्फरपुर बिहार हमारे गाँव से लोगों ने कैई सिकायत पिजिपोटल पर किया पर कोई सुनवाई नहीं हुआ सिकायत
सख्य 059595/ 0064416/059988
Muthhe
ग्राम richhra जिला दतिया एमपी अबास योजना
ग्राम richhra जिला दतिया एमपी अबास योजना चाहिए sir mere pita ka Nam शिवदयाल अहिरवार है
मैं भागीरथ वर्मा मेरा मकान टुटा हुआ है मुझे आवश्यकता है पिलिज
मैं भागीरथ वर्मा मुझे मकान की आवश्यकता है पिलिज ,गांव गादी नवडीहा गिरिडीह झारखण्ड
Hamara naam s.sunita ham handicap hai.hame khuda ka makaan nahi hai.hame Isha Yojana ka adikar nahi milraha
S.sunita,w.r.s colony raipur.492001.chhatthigadar
Pm awas yujna ka lav delete thank you
Me
Sir please help me9918867211 up amethi
Sir colony nahin aaya hai not Sir
Sar abhi hamara colony pass nahin hai Pradhan pass nahin main UP ka rahane wala hun jila mein padta hai amethi block jagdishpur tahsil musafirkhana sar main bahut garib hun sar please help me 9918867211
लाल सिंह में मोदी सरकार से बीनती करता हूँ मेरी बात सुन ले मेरे पास टूटाफूटा मकान है और मेरे पापा जी की मृत्यु हो गयी मेरे तीन भाई है बडे़ अदे है मेरा गाँव लोचाह नारपुर तहसील जलेसर ब्लॉक जलेसर पोस्ट बेरनी जीला एटा
My one poor Fara mar hai
Pmay
Hm hii
Mere pass koi Ghar nahin hai mujhe Ghar banane ke liye Indira awas chahie Pradhanmantri se binti hai nivedan hai ki mujhe awaz ki sakht jarurat hai mere chhote chhote bacche Hain kunkeshwar per jhooth ki Sahi nahin hai hamari apni Sarkar se nivedan hai ki mujhe Indira aawas dilon ki kripa ki jaaye
Prakash Nath Jogi Omkarnath jogi pm modi saheb hamra koi ojana nahi meli ha sagwara Dungarpur Padardi Badi Rajasthan 9601614975
Balakawada jila khargon tesil kasravad
जी मैं अपना नाम नहीं बताना चाहता हूं मैं बिहार का रहनेवाला मेरा जिला सीतामढ़ी हैं बलौक डुमरा पर्ता हैं और पंचायत लगमा और लगमा में सबसे जादा घूसखोरी है यहां पे आवास सहायक जिनका नाम नीरज कुमार है जिनका डुमरा के अंदर संतिनगर में है जो लगमा पंचायत का आवास सहायक है और लगमा के मुखिया मौसमी देवी है और उनका पती है आलोक कुमार और सुहाई का निवासी सुनील साह है जिनका घर (15 ) नम्बर वार्ड में पड़ता है उसके दरवाजे पे रेडियो टीवी का दुकान है और पर आवास पर (20.000) हजार रुपया घुस मांगता है और लोगोसे कैहेता है कि अगर नहीं दोगे तो तुमारहा आवास कैंसिल करवा देंगे क्योंकि मुखिया और आवास सहायक मेरे हाथ में है इसलिए मन्निये प्रधानमंत्री मोदी जी आपके सरकार में आईसा होता है तो बड़ी सरम की बात है
Mere pardan mantri aawas yojna ki list
Nokeri
Mkan
List of awas
KiSan
My name is satyabhama Pandey. i leave in santhi
Yes
મકાન બનાવવા લોનજોયીશે
सर्बेश
Pradhanmantri aawas yojana