मेघालय राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? – भारत देश का मेघालय एक ऐसा राज्य जो बुनियादी रूप से कृषि राज्य माना जाता है। यहां 80% लोगो का जीवन यापन खेती बाड़ी पर निर्भर करता है। मतलब की मेघालय राज्य के 80% लोग अपना जीवन यापन कृषि या मज़दूरों करके व्यतीत करते है। लेकिन कई बार प्राकृतिक आपदा आने की वजह से कृषि को नुकसान हो जाता है तो यहां के लोगो को अपना भरण पोषण करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए मेघालय सरकार अपने प्रदेशवासियों की इन समस्याओं को समझते हुए देश के अन्य सभी राज्यों की तरह सार्वजनिक प्रणाली की मदद राज्य के ग़रीब परिवारों के लिए कम मूल्य पर खाद्य पदार्थ जैसे गेहूं चावल, दाल, शक्कर, तेल आदि उपलब्ध कराती है।
इस योजना का लाभ राज्य के सभी परिवारों को मिल सके इसके लिए मेघालय सरकार ने इस डिजिटल युग को देखते हुए राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है, मतलब की अब जिन प्रदेशवासियों का राशन कार्ड नही बना हुआ है वह आसानी से घर बैठे ही अपने मेघालय राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की प्रक्रिया और इसके लिए आवेदकर्ता के पास क्या – क्या जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए इसकी पूरी जानकारी के बारे में हमने अपने इस आर्टिकल में डिटेल में बताया है। आप ज्यादा जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े –
मेघालय राशन कार्ड क्या है ? – What is Meghalaya Ration Card?
राशन कार्ड खाद्य नागरिक और आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी किया जाने वाला एक ऑफिसियल सरकारी दस्तावेज़ है जो मुख्य रूप से राज्य के गरीब परिवारों को जारी किया जाता है। फिर इस कार्ड के आधार पर राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की मदद से खाद्य पदार्थ गेहूं, चावल, दाल आदि सस्ते दरों में प्रदान किया जाता है। सस्ते दरों में राशन लेने के साथ – साथ यह राज्य के परिवार के सदस्यों के लिए पहचान के लिए सबसे अहम दस्तावेज़ माना जाता है।
राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ राज्य के ग़रीब परिवारों को सबसे पहले और आसानी से मिल सके इसके लिए सरकार इस राशन कार्ड को जारी करती है। यही सरकार का मुख्य उद्देश्य होता है। अगर आप अभी तक इस कार्ड को नही बनवाया है तो नीचे दी गयी जानकारी को फॉलो करते हुए इसे अवश्य बनवा ले।
मेघालय राशन कार्ड के प्रकार – Meghalaya Ration Card Types
राशन कार्ड मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है जो परिवार की आर्थिक स्थिति या कहे कि परिवार के मुखिया की आय के आधार पर जारी किए जाते है। फिर जारी किए गए इस कार्ड धारक परिवार को कार्ड के हिसाब से अलग – अलग मात्रा में राशन उपलब्ध करवाया जाता है
बीपीएल राशन कार्ड (Below Poverty line scheme)
बीपीएल राशन कार्ड राज्य के ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को जारी किया जाता है जिनकी बार्षिक आय 10000 रुपये तक होती है। इस कार्ड धारक परिवार को प्रतिमाह परिवार के प्रति सदस्य के अनुसार 25 किलो राशन दिया जाता है।
अन्तोदय राशन कार्ड (Antyodaya Anna Yojna Scheme)
अन्तोदय राशन कार्ड राज्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को जारी किया जाता है जिनके परिवार में कोई भी कमाने वाला नही होता हैं इस कार्ड धारक परिवार को 35 किलो राशन उपलब्ध कराया जाता है।
एपीएल राशन कार्ड (Above Poverty line scheme)
एपीएल राशन कार्ड राज्य के गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवारों को जारी किया जाता है जिनकी वार्षिक आय 1 लाख से ऊपर होती है। इस कार्ड को मुख्य रूप से पहचान पत्र के तौर पर जारी किया जाता है ।
मेघालय राशन कार्ड के उपयोग – Meghalaya Ration Card Usage
राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज़ होता है जिसका उपयोग आप विभिन्न जगह कर सकते है। कुछ राशन कार्ड के उपयोग आप यहां पढ़ सकते है।
- कार्ड धारक परिवार सार्वजनिक प्रणाली से सब्सिडी पर राशन प्राप्त कर सकते है।
- परिवार का कोई भी सदस्य इसका उपयोग अपनी पहचान के लिए कर सकता है।
- आप अपना बैंक खाता खुलवाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है।
- अन्य सरकारी दस्तावेज जैसे मूल्य निवास, जाति प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनवाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
- छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म में इसका उपयोग किया जा सकता है।
मेघालय राशन कार्ड के लिए ज़रुरी दस्तावेज़ – Documents required for Meghalaya Ration Card
मेघालय राज्य के नागरिकों के लिए इस कार्ड को बनवाने के लिए नीचे दिए गए ज़रुरी दस्तावेज़ होना अनिवार्य है।
- परिवार के आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
- परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड
- आवेदकर्ता मुखिया के पासपोर्ट फ़ोटो
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बिजली बिल रसीद
- मोबाइल नंबर
मेघालय राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply for Meghalaya Ration Card?
सस्ते दरों में राशन खरीदने के लिए राशन कार्ड राज्य के ग़रीब परिवारों लिए काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होता है क्योंकि इस राशन कार्ड के आधार पर ही सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की मदद से परिवार को खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराती है। जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नही होगा वह इस सस्ते दामो में राशन नही ले सकेंगे। तो अगर आपने अभी तक इस राशन कार्ड को नही बनवाया है तो नीचे दिए गए कुछ पॉइंट को फॉलो करके इस महत्वपूर्ण दस्तावेज को बनवा सकते है –
- सबसे पहले आपको खाद्य नागरिक और आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://megfcsca.gov.in पर जाना है।
- वेबसाइट पर आने के बाद यहां आपको कॉर्नर में form का Option मिलेगा जहां आपको।क्लिक कर देना है। जैसे नीचे हमने स्क्रीन शॉर्ट मे दिया है।
- अब यहां आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां फॉर्म को डाउनलोड करने के कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे।
- यहां आपको अगर आप Rural Area में रहते है तो Claims And Objections Form For Rural वाले ऑप्शन से क्लिक करके मेघालय राशन कार्ड फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।
- और अगर आप urban Area में रहते है तो आपको Claims And Objection form For Urban के ऑप्शन पर क्लिक करके मेघालय राशन कार्ड को डाउनलोड कर लेना है।
- आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक क्लिक करके भी सीधे हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.
- Download Claims And Objections Form For Rural
- Download Claims And Objection form For Urban
- फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको उसमे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, स्थायी पता, आधार कार्ड नंबर आदि को भर देना।
- फॉर्म भरने के बाद आपको उसमे मांगे ज़रुरी दस्तावेजो को संगलन कर लेना है।
- अब आपको इस फॉर्म को अपने क्षेत्र की सार्वजिनक वितरण प्रणाली के कार्यालय में जाकर फॉर्म को जमा कर देना है।
- इस प्रकार आपका मेघालय राशन कार्ड के लिए आवेदन हो जाएगा। और कुछ समय बाद आपका राशन कार्ड बन जाएगा।
FAQ
राशन कार्ड क्या है?
राशन कार्ड एक जरुरी सरकारी दस्तावेज है जो राज्य खाद्य विभाग के द्वारा राज्य के नागरिको को उनकी आय के आधार पर जारी किया जाता है.
मेघालय राशन कार्ड किसके लिए जारी किया है?
मेघालय राशन कार्ड राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से गरीब नागरिको जारी किया जाता है.
मेघायल राशन कार्ड क्यों जरुरी है?
मेघालय राशन कार्ड इसलिए जरुरी है क्योकि इसकी मदद से आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले सकते है साथ ही आप इसकी मदद से बाजार में मिलने वाले राशन को कम बहुत ही कम मूल्य पर प्राप्त कर सकते है.
राशन कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज कौन से है?
राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको पूरे परिवार के आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और निवास साथ ही परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र भी होना जरुरी है.
मेघालय राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे?
मेघालय राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी प्रोसिस को फॉलो करे.
निष्कर्ष
देश के हर राज्य के मुख्य रूप से ग़रीब परिवार के नागरिक के पास राशन कार्ड होना आज बेहद जरूरी हो गया है। क्योंकि आज सरकार के द्वारा जब भी किसी नई योजना को लाया जाता है तो वह मुख्यता राज्य के ग़रीब परिवारों के लिए होती है जो पूरी तरह से राशन कार्ड पर आधारित होती है।
इसलिये आज हमने अपने इस आर्टिकल कि मदद से आपको मेघालय राशन कार्ड कैसे बनवाते है इसके बारे में डिटेल में बताया ताकि आप इस कार्ड को आसानी से बनवा कर राज्य में चल रही सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके।
मैं आशा करती हूँ कि आपको हमारे आज के इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी और आप अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके होंगे।
Contents
- 1 मेघालय राशन कार्ड क्या है ? – What is Meghalaya Ration Card?
- 2 मेघालय राशन कार्ड के प्रकार – Meghalaya Ration Card Types
- 3 बीपीएल राशन कार्ड (Below Poverty line scheme)
- 4 अन्तोदय राशन कार्ड (Antyodaya Anna Yojna Scheme)
- 5 एपीएल राशन कार्ड (Above Poverty line scheme)
- 6 मेघालय राशन कार्ड के उपयोग – Meghalaya Ration Card Usage
- 7 मेघालय राशन कार्ड के लिए ज़रुरी दस्तावेज़ – Documents required for Meghalaya Ration Card
- 8 मेघालय राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply for Meghalaya Ration Card?
- 9 FAQ
- 10 राशन कार्ड क्या है?
- 11 मेघालय राशन कार्ड किसके लिए जारी किया है?
- 12 मेघायल राशन कार्ड क्यों जरुरी है?
- 13 राशन कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज कौन से है?
- 14 मेघालय राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे?
- 15 निष्कर्ष