मोबाइल से ऑनलाइन खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले?

भारत के सभी राज्यों की राज्य सरकार द्वारा राज्य में रहने वाले सभी परिवारों को सस्ते दामों पर राशन उपलब्ध कराने और सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए Ration card जारी किया जाता है। लगभग सभी तरह के सरकारी और गैर सरकारी कार्यों के लिए आज राशन कार्ड की आवश्यकता होती है। इसलिए राशन कार्ड एक बहुत ही जरूरी सरकारी दस्तावेज है. जिसका उपयोग करके हम सरकारी राशन की दुकानों से सस्ते दामों पर राशन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन अगर हमारा राशन कार्ड कहीं खो जाए तो हमें काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं।

और अपना राशन कार्ड पुनः प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों में बार – बार चक्कर लगाने पड़ते हैं नागरिकों के होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए खाद्य विभाग ने ऑनलाइन खोया हुआ राशन कार्ड प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की है. यानी कि अगर आपका राशन कार्ड कहीं खो गया है या फिर गुम हो गया है तो आप उसे घर बैठे ऑनलाइन निकलवा सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं खोया हुआ राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे निकाले? तो अंत तक हमारे साथ बने रहे-

राशन कार्ड क्या है? | What is a Ration card?

मोबाइल से ऑनलाइन खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाल

हमारे देश के कुछ क्षेत्रों में ऐसे परिवार निवास करते है जिनके पास आय का कोई भी साधन है जिसकी बजह से इन परिवारों को अपना पेट पालने के लिए कड़ी मुष्कत करनी पड़ती है। देश के ऐसे नागरिको की मदद और खाने पीने की समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार के खाद्य विभाग के द्वारा राशन कार्ड जारी किया जाता है। हर राज्य की राज्य सरकार परिवार की वार्षिक आय के आधार परिवार के मुखिया के नाम पर निम्नलिखित तीन तरह के राशन कार्ड जैसे- APL Ration card, BPL Ration card, AAY Ration card जारी किए जाते है।

इन राशन कार्ड की मदद से राज्य के नागरिक सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली सरकारी योजना और गल्ले की दुकानों से सस्ती कीमतों पर खाद्यान्न जैसे- गेहूं, चावल, चीनी, चना, आदि प्राप्त कर सकते हैं। पर जब कभी राशन कार्ड खो जाता है या फिर गुम हो जाता है तो इसे पुनः प्राप्त करने में काफी समस्या होती है लेकिन अगर आप घर बैठे आसान तरीके से अपना खोया हुआ राशन कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले? के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं-

खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले? | How to get lost ration card?

खोया या राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको निर्धारित की गई प्रोसिस से गुजरना होगा। अगर आपको खोया हुआ राशन कार्ड प्राप्त करने की सही प्रक्रिया के बारे में नही जानते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करे-

  • खोया हुआ राशन कार्ड निकालने के लिए सबसे पहले लाभार्थी को अपने राज्य की खाद विभाग की ऑफिशल वेबसाइट या फिर nfsa.gov.in पर विजिट करना होगा आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर डायरेक्ट एनएफएसए https://nfsa.gov.in/Default.aspx की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल का होम पेज ओपन हो जाएगा जिसके राइट साइड में आपको 3 डॉट्स दिखाई देंगे इस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक राशन कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें और फिर  Ration Card Details on State Portals पर क्लिक कर दे।
खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा। जहाँ आपको भारत के सभी राज्यो की लिस्ट मिलेगी। आप जिस राज्य के निवासी है उस पर क्लिक कर दे जैसे मै उत्तर प्रदेश का चुनाव कर रही हूं।
खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले 1
  • जैसे ही आप अपना राज्य सेलेक्ट करेंगे आपके सामने सभी जिलों की लिस्ट आ जायेगी आपको इस लिस्ट में  अपने जिले का चुनाव करना है। जैसे आप नीचे इमेज में साफ देख सकते है।
खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले 2
  • अब आपकी स्क्रीन पर कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको नगरीय क्षेत्र और शहरी क्षेत्र की एक सूची दिखाई देगी। जिसमें आपको आपके जिले में मौजूद सभी ब्लॉक के नाम मिलेंगे आप जिस क्षेत्र या ब्लॉक में निवास करते हैं उस लिस्ट में अपने ब्लॉक को सेलेक्ट कर ले।
खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले 3
  • अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के उपरांत आपको आपके ब्लॉक से संबंधित सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट दिखाई देगी आप अपने ग्राम पंचायत का नाम खोज कर उस पर क्लिक कर दें जिसके बाद आपके स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा।
खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले 4
  • इस पेज में आपको ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गांव की लिस्ट मिलेगी आप जिस गांव में निवास करते हैं उस गांव का नाम खोजें और फिर उस पर क्लिक करते हैं। इतना करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे इस पेज में आपको आपके गांव में मौजूद सरकारी राशन की दुकानों के मालिकों के नाम दिखाई देंगे। आपको अपने गांव के खाद्य वितरण अध्यक्ष की का नाम सेलेक्ट करना होगा।
खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले 5
  • इसके बाद आपको सभी राशन कार्ड की लिस्ट और उनका सभी विवरण मिलेगा आपको अपना नाम सर्च करके अपने राशन कार्ड Number पर क्लिक करना होगा।
खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले 6
  • जहां आपको आपके राशन का का सभी विवरण मिलेगा। अगर आप इस राशन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रिंट पेज पर क्लिक करते हैं।
खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले 7
  • इस तरह आप कुछ आसान चरणों का पालन करके आसानी से अपना खोया हुआ राशन कार्ड घर बैठे प्राप्त कर सकते हो।

खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले? FAQ

खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले?

खोया हुआ राशन कार्ड निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करने के उपरांत आप आसानी से खोया हुआ राशन कार्ड निकाल सकते हैं।

राशन कार्ड किस आधार पर जारी किया जाता है?

प्रत्येक राज्य की राज्य सरकार के द्वारा राज्य में निवास करने वाले परिवारों की वार्षिक आय और उनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर राशन कार्ड जारी किए जाते हैं।

राशन कार्ड बनवाने के लिए आयु सीमा कितनी निर्धारित की गई है?

राज्य सरकार के द्वारा सभी नागरिकों के लिए राशन कार्ड जारी किया जाता है लेकिन केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग भी अपने परिवार के लिए राशन कार्ड बनवा सकते हैं।

मेरा राशन कार्ड खो गया है मैं अपना खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाल सकता हूं?

अगर आपका राशन कार्ड खो गया है और आप अपना राशन कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से अपना डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके खो जाने पर हमें सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने और सस्ते दामों पर खाद्य की दुकानों से राशन प्राप्त करने में काफी समस्या होती है और स्थिति में आपको जल्द से जल्द अपना राशन कार्ड प्राप्त कर लेना चाहिए अगर आपका राशन कार्ड खो गया है और आप खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले? के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख में हमने आपको खोया हुआ राशन कार्ड निकालने की पूरी प्रोसेस के बारे में बताया है।

Leave a Comment