राशन कार्ड में यूनिट कैसे बढ़ाएं? | एक यूनिट पर कितना राशन मिलता है?

राशन कार्ड के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को राशन यूनिट के हिसाब से मिलता है। जिसके राशन कार्ड में अधिक यूनिट होती है। उसे अधिक राशन दिया जाता है। तथा जिसके राशन कार्ड मे कम यूनिट होते हैं। उसे कम यूनिट दिया जाता है। यूनिट का मतलब सदस्य की संख्या से होता है। यदि आप भी अपने राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाना चाहते हैं। और कम दर पर अधिक राशन प्रतिमाह प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारे इसलिए की सहायता से कर सकते हैं। यदि आपको इससे संबंधित कोई भी जानकारी नहीं है। तो आज हम अपने इस आर्टिकल में राशन कार्ड में यूनिट कैसे बढ़ाएं? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी देंगे।

राशन कार्ड में यूनिट कैसे बढ़ाएं ? 2023

खाद्य विभाग द्वारा हमें ऐसी सुविधा प्रदान की गई है। जिससे हम अपने राशन कार्ड में यूनिट बढ़ा सकते हैं। यदि आपके घर में कोई ऐसा सदस्य शामिल हुआ है। जिसका नाम आप के राशन कार्ड में नहीं है। अर्थात आपके घर में किसी की शादी हुई है या फिर आपके घर में नए बच्चे का जन्म हुआ है। तो आप अपने राशन कार्ड की यूनिट बढ़ा सकते हैं। परंतु अधिकतर लोगो को राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने की सही प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है। इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज हम अपने इस लेख में How to increase unit in ration card? इससे संबंधित सही और संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।

राशन कार्ड में यूनिट कैसे बढ़ाएं एक यूनिट पर कितना राशन मिलता है

राशन कार्ड में यूनिट कैसे बढ़ाएं?

यदि आप राशन कार्ड में यूनिट बनाना चाहते हैं। और आपको इससे संबंधित कोई भी जानकारी नहीं है। तो हमारे द्वारा नीचे राशन कार्ड में यूनिट कैसे बनाएं? इससे संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। यह जानकारी निम्न प्रकार है-

  • यदि आप राशन कार्ड में यूनिट ऑफलाइन तरीके से बनाना चाहते हैं। तो आपको आवेदन पत्र खाद्य विभाग या सीएससी सेंटर में जाकर प्राप्त करना होगा।
  • यदि आप राशन कार्ड में यूनिट ऑनलाइन तरीके से बनवाना चाहते हैं तो आपको आवेदन पत्र खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा।
  • आवेदक को आवेदन पत्र में आवेदक का नाम, माता का नाम, पिता का नाम और राशन कार्ड संख्या बहुत ही ध्यान पूर्वक निर्धारित स्थान पर भरनी होगी।
  • आप यूनिट बढाने के लिए जिस सदस्य का नाम राशन कार्ड में लिखाना चाहते हैं। उस सदस्य का पूरा नाम, आधार कार्ड नंबर, माता का नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि तथा अन्य सभी विवरण ध्यान पूर्वक दस्तावेजों से मेल खाकर निर्धारित स्थान पर आवेदन पत्र भरने होंगे।
  • आप जितने भी हो नेट बनाना चाहते हैं उन सभी सदस्यों का नाम तथा उनका पूरा विवरण ध्यान पूर्वक आदेश आवेदन पत्र में भरे।
  • फॉर्म को पूरी तरीके से भरने के बाद आवेदन पत्र में नीचे की तरफ आवेदक का अंगूठा तथा हस्ताक्षर होना अनिवार्य है।
  • फॉर्म में पूछ रही सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरने के बाद आपको एक बार अपना फॉर्म आवश्यक तौर पर क्रॉस चेक करना चाहिए।
  • साथ ही यूनिट बनाने हेतु सभी जरूरी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ अटैच कर दें।
  • जैसे ही आप अपने आवेदन पत्र को पूरी तरह से तैयार कर लें। इसके तत्पश्चात खाद्य विभाग या नज़दीकी कियोस्क मे जमा कर दें।
  • यदि आप यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से कराना चाहते हैं। तो नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में सभी आवश्यक दस्तावेजों को लेकर जाएं। तो आप वहां के अधिकारी द्वारा यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी करा सकते हैं।
  • जैसे ही आप अपना आवेदन पत्र संबंधित विभाग में जमा कर देंगे। तो वहां के अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन पत्र तथा दस्तावेजों की जांच की जाएगी। यदि आप जांच के उपरांत सही पाए जाते हैं। तो इसके तत्पश्चात आपके राशन कार्ड में यूनिट बढ़ा दी जाएगी।
  • जैसे ही आप के राशन कार्ड में यूनिट बढ़ जाएगी। आपको बढे हुए यूनिट का भी राशन मिलने लगेगा।
  • इस प्रकार आप ऊपर दी गई प्रक्रिया को अपनाकर अपने राशन कार्ड में यूनिट बढ़ा सकते हैं।

एक यूनिट पर कितना राशन मिलता है?

भारत में खाद्य विभाग द्वारा कई प्रकार के राशन कार्ड नागरिकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जारी किए जाते हैं। प्रत्येक राशन कार्ड पर अलग-अलग यूनिट के आधार पर राशन उपलब्ध कराया जाता है। प्राथमिकता राशन कार्ड पर 5 किलो राशन एक यूनिट में मिलता है। इसी प्रकार अन्नपूर्णा राशन कार्ड पर 10 किलो राशन प्रति यूनिट पर प्राप्त होता है। APL राशन कार्ड वाले नागरिकों को 10 से 15 किलो राशन प्रति परिवार पर प्राप्त होता है। इसी प्रकार बीपीएल राशन कार्ड पर तथा अंतोदय राशन कार्ड वाले नागरिकों को 20 से 25 तथा 30 से 35 किलोग्राम राशन प्रति परिवार को प्राप्त होता है।

राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

यदि आप अपने राशन कार्ड में यूनिट बढाना चाहते हैं। तो इसके लिए खाद्य विभाग में आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने अनिवार्य होते हैं। परंतु यदि आपको राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी नहीं है। तो हमारे द्वारा नीचे इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। जो कि निम्न प्रकार है-

  • आवेदक अर्थात मुखिया का एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो।
  • निवास प्रमाण पत्र हेतु पानी का बिल, बिजली का बिल और वोटर आईडी कार्ड आदि निवास प्रमाण पत्र जानकारी वाले दस्तावेज की फोटो कॉपी।
  • यदि आप के नवविवाहिता स्त्री का नाम अपने राशन कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं। तो इसके लिये सर्वप्रथम उसके पिता के राशन कार्ड से उसका नाम हटवाने का प्रमाण पत्र और शादी के रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र आवश्यक है।
  • नए जन्मे बच्चे का नाम यदि आप अपने राशन कार्ड निकलवाना चाहते हैं तो इसके लिए नगर निगम/ नगर पालिका/ ग्राम पंचायत शेजारी जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति आवश्यक है।
  • स्वप्रमाणित शपथ पत्र की आवश्यकता होती है।
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज।

राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाये? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):-

Q:-1. राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने की आवश्यकता क्यों पड़ती है?

Ans:-1. एक यूनिट का राशन, राशन कार्ड के माध्यम से अधिक प्राप्त हो। इसलिए राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है।

Q:-2. राशन कार्ड में यूनिट कैसे बढ़ाए?

Ans:-2. खाद्य विभाग के द्वारा राशन कार्ड में यूनिट बनाने के ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीके ग्राहकों को सुविधा के लिए प्रदान किए हैं।

Q:-3. ऑफलाइन माध्यम से राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने हेतु आवेदन पत्र कहां से प्राप्त करें?

Ans:-3. ऑफलाइन माध्यम से राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने हेतु आवेदन पत्र आप नजदीकी खाद्य विभाग या सीएससी सेंटर से प्राप्त कर सकते हैं।

Q:-4. ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने हेतु आवेदन पत्र कहां से प्राप्त करें?

Ans:-4. ऑनलाइन माध्यम से यदि आप राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाना चाहते हैं। तो आपको खाद्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। तथा वहां से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा।

Q:-5. एक यूनिट पर कितना राशन प्रदान किया जाता है?

Ans:-5. एक यूनिट पर विभिन्न राशन कार्ड पर अलग-अलग राशन प्रदान किया जाता है। इसकी जानकारी हमने ऊपर अपने इस लेख में दी है।

निष्कर्ष (Conclusion):- आज हमने अपने इस लेख में राशन कार्ड में यूनिट कैसे बढ़ाये? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में बताया है। यदि आप भी अपने राशन कार्ड में यूनिट बनाना चाहते हैं। तथा प्रतिमाह बहुत कम दर पर अधिक से अधिक राशन प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारा यह लेख आज आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ होगा। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकरी बेहद पसंद आई होगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए। साथ ही हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment