ग्रेन एटीएम क्या है? उद्देश्य, फ़ीचर और लाभ | अब राशन कार्ड पर पूरा मिलेगा राशन – ग्रेन एटीएम 2023

ग्रेन एटीएम इन हिंदी – जब हम सरकारी सस्ते राशन की दुकान पर राशन कार्ड के द्वारा अनाज की खरीदारी करने जाते है। तो हमें बहुत लंबी लाइनों में लगना होता है। क्योंकि वहां पहले से अन्य बहुत से राशन की खरीदारी करने के लिए पहुंच जाते है और एक राशन कार्ड धारक को गल्ला लेने में काफी समय लगा जाता है।

क्योंकि कोटेदार द्वारा उसके फिंगरप्रिंट को लिया जाता है फिर राशन की तोल करवायी जाती है। जिसमें काफी समय नष्ट हो जाता है और राशन की दुकान पर धीरे – धीरे बहुत ज्यादा संख्या में भीड़ जमा हो जाती है।इसी समय का हल निकालते हुए अब भारत सरकार द्वारा Grain ATM Machine को सरकारी गल्ले की दुकान पर लगवाने की प्रक्रिया को शुरू किया है।

जिसके माध्यम से राशन कार्ड धारक स्वतः अपने राशन कार्ड नंबर को भरकर और फिंगरप्रिंट को दर्ज करके अजान को ले सकेगा और Grain ATM Machine स्वतः ही राशन को तोलकर बाहर निकलेगी यानी अब राशन वितरकों को राशन तोलने की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। जिससे वितरण प्रक्रिया आसान होगी।

तो अगर आप राशन कार्ड धारक है और राशन लेनी के लिए लगने वाली लंबी कतारों की समस्या से परेशान है। तो Grain ATM Machine के बारे में जानकर आपको काफी अच्छा लगेगा। जैसे कि Grain Ration ATM क्या है?, इसका उपयोग कैसे करें आदि। जिसके बारे में हमारे द्वारा नीचे विस्तार से बताया गया है। इसलिए लेख में अंत तक हमारे साथ बने रहें। तो चलिए शुरू करते है –

अनाज एटीएम क्या है? | What is Grain ATM Machine

ग्रेन एटीएम क्या है? उद्देश्य,  फ़ीचर और लाभ | अब राशन कार्ड पर पूरा मिलेगा राशन - ग्रेन एटीएम

आप सभी ने बैंकों में लगे ATM Machine को जरुर देखा होगा। जिसके कोई भी व्यक्ति स्वतः ही कार्ड के माध्यम से बिना समय व्यर्थ किये पैसों को निकाल लेता है। उसी प्रकार अब खाद्य विभाग द्वारा अनाज एटीएम को लांच किया गया है। जिसमें आपको एक Touch Screen देखने को मिलेगी जिसके माध्यम से आप इस Anaj ATM को कंट्रोल कर सकेंगे और अनाज को प्राप्त कर सकेंगे। जिसके आपको Ration Card या Adhar Card Number के द्वारा Login होगा।

जिसके बाद आपको बॉयोमेट्रिक मशीन से अपना फिंगरप्रिंट देना होगा और फिर मशीन द्वारा तोलकर आपके गल्ले को स्वतः बाहर निकल दिया जायेगा। इसके अलावा आपको बता दें कि अगर आप अपनी इच्छा से अनाज को निकाल सकेंगे और जो भी आपका शेष राशन रह जायेगा। उसे आप फिर कभी या Next Month भी प्राप्त कर सकेंगे। जिससे आपको ज्यादा बोझ को उठाने की आवश्यकता नहीं होगी और ना ही आपका राशन मारा जायेगा।

ग्रेन राशन एटीएम का उद्देश्य

अगर देखा जाये तो आज के समय में हर व्यक्ति अपने निजी कामों में व्यस्त है और सरकार भी चाहती है। कि हर व्यक्ति अपने समय को उचित स्थान पर खर्च करें। तभी देश और प्रदेश की तरक्की की एक नई राह मिलेगी। लेकिन आज भी बहुत से लोगों को हर महीने कम से कम 5 से 10 घंटे का समय राशन की दुकान से गल्ले की खरीदारी में व्यर्थ हो जाते है।

ऐसा ना हो इसलिए खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा Grain Ration ATM Machine की सुविधा को शुरू किया है। जिससे राशन की खरीदारी में नष्ट होने वाले समय को बचा सकेंगे और राशन वितरकों द्वारा राशन के वितरण में की जा रही कालाबाज़ारी में भी कमी आएगी।

ग्रेन राशन एटीएम के फ़ीचर और लाभ

आइये ग्रेन अनाज एटीएम कुछ फ्यूचर्स कब बारे में जानते है और ये किस प्रकार Usefull साबित होंगे। इन सभी के बारे में एक – एक करके जानते है। जो किनिम्न प्रकार है –

  • इसकी राशन कार्ड धारकों के समय की बचत होगी और वे स्वयं Adhar Card या Ration Card Number से Login करके राशन को प्राप्त कर सकेंगे।
  • Grain ATM Machine बैंक में लगे ATM मशीन की तरह ऑटोमेटिक तरीक़े से काम करती है।
  • अनाज एटीएम से 5 मिनट में दो बोरी यानी 70 किलो अनाज को निकाला जा सकता है।
  • इस प्रकार के एटीएम की प्रक्रिया के शुरू होने से राशन डिपो होल्डरों के ऊपर काम का बोझ कम होगा और वे आसानी से राशन का वितरण करवा सकेंगे।
  • इसके माध्यम से राशन कार्ड होल्डर अपने फ्री राशन की लिमिट और शेष राशन की लिमिट को भी चेक कर सकेगा।

अनाज एटीएम किस प्रकार काम करता है?

राशन एटीएम या Grain Machine एक प्रकार की ऑटोमेटिक मशीन होती है। जिसमें बॉयोमेट्रिक सिस्टम भी जुड़ा होता है। जिसका उपयोग करके Ration Card Holder को Machine में Login होना होता है। जिसके बाद आपके द्वारा दिये गए डेटा को State Food Department के डाटा से मैच किया जाता है और अगर आपकी राशन लिमिट शेष होती है। तो आपका राशन बाहर निकाल दिया जाता है।

Grain ATM की शुरुआत कहाँ – कहाँ हुई है?

वैसे तो इस ऑटोमेटिक राशन मशीन को पूरे देश में शुरू करने की योजना भारत सरकार द्वारा तैयार की गयी है। लेकिन अभी के लिए पहले Grain Ration Machine की स्थापना हरियाणा स्टेट में गुरुग्राम के फरुखाबाद में India’s First Grain ATM Machine की शुरुआत हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला जी द्वारा रिवन को काट के की गयी है।

Grain ATM Machine Related FAQ

ग्रेन एटीएम मशीन क्या है?

ग्रेन एटीएम मशीन ऑटोमेटिक राशन वितरण मशीन है। जो कि राशन कार्ड धारकों के समय की बचत करने और राशन डिपो होल्डर्स राशन वितरण करने में सहायक होगी।

ग्रेन एटीएम मशीन द्वारा किस – किस अनाज का वितरण किया जा सकता है?

ग्रेन एटीएम मशीन द्वारा सभी प्रकार के अनाज का वितरण किया जा सकता है। लेकिन अभी के लिए जो अनाज एटीएम गुरुग्राम में स्थापित किया गया है। उससे केवल गेहूं का वितरण किया जा रहा है।

अनाज एटीएम कितने समय में कितना अनाज निकालता है?

अनाज एटीएम 5 मिनट में 70 किलो अनाज को निकलता है।

क्या Grain ATM Machine का Use सभी प्रकार के राशन कार्ड धारक कर सकेंगे?

जी हां! ग्रेन राशन एटीएम मशीन का उपयोग सभी प्रकार के राशन कार्ड धारक कर सकेंगे।

निष्कर्ष –

आज हमारे द्वारा इस आर्टिकल में Grain ATM Machine In Hindi के बारे सम्पूर्ण जानकारी साझा कीगयी। हम उम्मीद करते है कि अगर आप एक राशन कार्ड धारक है तो आपको इस ग्रेन मशीन के बारे जानकार। आपको काफी अच्छा लगा होगा। इसके अलावा यदि आप अनाज एटीएम से जुड़ी कोई विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।

2 thoughts on “ग्रेन एटीएम क्या है? उद्देश्य, फ़ीचर और लाभ | अब राशन कार्ड पर पूरा मिलेगा राशन – ग्रेन एटीएम 2023”

Leave a Comment