दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई 2023 ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस, हेल्पलाइन नंबर, लिस्ट/सूची

दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई कैसे करें?- राशन कार्ड देश के किसी भी नागरिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज़ होता है जो देश के हर राज्य के नागरिकों के लिए खाद्य नागरिक और आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी किया जाता है। फिर इसकी मदद से सरकार कार्ड धारक परिवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की मदद से रियायती दरों में खाद्य पदार्थ जैसे गेहूं, चावल, दाल आदि उपलब्ध करवाती है। इस कार्ड को देश का कोई भी नागरिक बनवा सकते है लेकिन हर राज्य के नागरिकों के लिये इस कार्ड के बनवाने का तरीका अलग होता है।

जैसे कि आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से दिल्ली राशन कार्ड कैसे बनवाएं, दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकारी बताने जा रहे है। तो अब अगर आप दिल्ली के नागरिक है और अभी तक आपका राशन कार्ड नही बना है।

तो इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी को फॉलो करके आप आसानी से दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई कर सकते है। साथ ही अगर अपने राशन कार्ड में कोई संसोधन किया है तो उसकी स्थिति भी आप आसानी से हमारे आर्टिकल में दी गयी जानकारी को फॉलो करके चेक कर सकते है। तो चलिए इसकी पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते है –

Contents show

दिल्ली राशन योजना क्या है? -What is Delhi Ration Card?

दिल्ली राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

भारत की राजधानी दिल्ली में ऐसे काफी परिवार रहते है जो अपनी रोज़ की मजदूरी करके अपना पालन पोषण करते है। और यदि उन्हें एक दिन मजदूरी न मिले तो वह अपना भरण पोषण करने में सक्षम नही रहते है। इसलिए दिल्ली सरकार अन्य राज्य सरकारों की तरह अपने राज्य के ऐसे ग़रीब परिवार के मुखिया के नाम राशन कार्ड नाम का सरकारी दस्तावेज़ जारी करती है। जिसमे परिवार के अन्य पात्र सदस्यों के नामों को भी शामिल किया जाता है।

फिर राशन कार्ड में शामिल परिवार की संख्या के अनुसार सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली की मदद से प्रतिमाह यूनिट की दर से इन्हें बाजार की अपेक्षा काफी कम दामो पर राशन जैसे गेहूं , चावल, दाल, चना, तेल आदि उपलब्ध करावाती है। ताकि ऐसे ग़रीब परिवार मजदूरी ना मिलने पर भी अपना और परिवार का भरण पोषण कर सके। दिल्ली राशन कार्ड कम मूल्य और राशन लेने के साथ – साथ जारी किए गए परिवार सदस्यों की पहचान के लिए जरूरी दस्तावेज़ होता है। इसलिए यह राजधानी के हर परिवार के पास होना जरूरी है। अगर आपका पास दिल्ली राशन कार्ड नही है तो इसे नीचे दी गयी जानकारी को फॉलो करते हुए अवश्य बनवा लें।

दिल्ली राशन कार्ड से जुड़ी नई उपडेट – Delhi Ration Card New Update

कोरोना महामारी के कारण देश मे लगे लॉकडाउन की वजह से लोगो का काम बंद हो गया है ऐसे में दिल्ली सरकार ने राजधानी लोगो को काम बंद होने की दिशा में भूखा ना रहने पड़े इसके लिए सरकार 3 माह तक फ्री राशन देने की घोषणा की है। लेकिन यह फ्री राशन उन्ही को दिया जाएगा जिनके पास राशन कार्ड होगा और इसमे जिन परिवार के सदस्यों के नाम शामिल होंगे।

यह राजधानी दिल्ली सरकार की अपने राज्य के नागरिकों के लिए अच्छी पहल है इससे कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की स्थिति में गरीब परिवारों को आसानी से भरण पोषण मिल सकेगा। अगर आप भी सरकार के द्वारा दिये जाने वाले मुफ्त राशन का पाना चाहते है तो जल्द अपने राशन कार्ड के किये अप्लाई कर दे।

दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई कैसे करें ? – How to apply for Delhi Ration Card

राजधानी के लोगो को राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे जिससे नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन अब इन समस्याओं से निजात दिलाते हुए सरकार राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। जी हाँ अब जिन लोगो का राशन कार्ड नही बना है वह दिल्ली ई – खाद सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बड़ी हो आसानी से अपने दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कर सकते है।

दिल्ली नागरिक इस वेबसाइट की मदद से किस प्रकार अपने दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई कर सकते है, कौन व्यक्ति किस प्रकार के दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई कर सकता है? इसके लिए क्या दस्तावेज़ होने जरूरी है। इसकी पूरी जानकारी के बारे में नीचे बताया गया है। आप ध्यानपूर्वव पढ़ ले।

दिल्ली राशन कार्ड के प्रकार – Types of delhi ration card

दिल्ली राशन कार्ड राजधानी के सभी नागरिकों के पास होना जरूरी होता है इसलिए इस कार्ड के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। लेकिन दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई करने वाले को किस प्रकार का राशन कार्ड जारी किया जाएगा यह पूरी तरह से परिवार की आर्थिक स्थिति और परिवार के बार्षिक आय पर निर्भर करता है। बाकी नीचे इसके बारे में आप डिटेल में पढ़ सकते है –

बीपीएल राशन कार्ड

बीपीएल राशन कार्ड राजधानी के ऐसे परिवारों को जारी किया जाता है जो अपना जीवन यापन गरीबी रेखा से नीचे कर रहे है और इनके परिवार की बार्षिक आय 10000 से कम है।

एपीएल राशन कार्ड

यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवार को जारी किया जाता है। जिनकीं बार्षिक आय 1 लाख से तक होती है।

अंत्योदय राशन कार्ड

यह कार्ड ऐसे ग़रीब परिवारों को दिया जाता है जिनके पास आय कोई भी साधन नही होता है। और जो गरीबी रेखा से भी नीचे अपना जीवन यापन करते है.

दिल्ली राशन कार्ड का उपयोग – Use of delhi ration card

दिल्ली राशन कार्ड  परिवार इस महत्वपूर्ण दस्तावेज़ का उपयोग कहाँ – कहाँ कर सकते है वह कुछ प्रकार है –

  • आप दिल्ली ई- खाद्य विभाग के द्वारा के सब्सिडी पर दिए जाने वाले अनाज को कम मूल्य पर खरीदने के लिए इसका उपयोग कर कर सकते है.
  • परिवार के जिन सदस्यों का नाम इस राशन कार्ड में शामिल होगा वह अपनी पहचान के लिए इसका उपयोग पहचान पत्र के तौर पर कर सकते है.
  • बैंक खाता खुलवाने के लिए इसका उपयोग कर सकते है.
  • परिवार के पढ़ाई करने वाले छात्र इसका उपयोग अपनी छात्रवृति के अवदान में कर सकते है.

दिल्ली राशन कार्ड लिए जरूरी दस्तावेज़ – Documents required for Delhi Ration Card

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड
  • आवेदनकर्ता का मूल्य निवास
  • परिवार का आय प्रमाणपत्र
  • आवेदनकर्ता परिवार का पासपोर्ट फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण

दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें? How to apply for Delhi Ration Card online?

  • दिल्ली राशन कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड आवेदकर्ता को सबसे पहले दिल्ली ई- खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://nfs.delhigovt.nic.in/ पर जाना है।
  • वेबसाइट पर आते ही इसके होमपेज के कॉर्नर में आपको खाद्य सुरक्षा के लिए आवेदन कीजिए का option मिलेगा जहां आपको क्लिक कर देना है।

दिल्ली राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • अब यहां आपको Citizen Rajistration से जुड़ा एक फॉर्म मिलेगा यहाँ अगर आपका पहले से Rajistration है तो आप Login ID और password के साथ इसे लॉगिन कर सकते है। अगर आपका पहले से Rajistration नही है तो आपको इस फॉर्म में नीचे दिए गए Rajistration के option पर clik करके अपना Rajistration कर लेना है.

दिल्ली राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • rajistratiom करने के बाद आपको अब अपने password और login ID की मदद से लॉगिन कर लेना है।
  • जैसे ही आप लॉगिन करेंगे तब यहाँ E – Distric portal पर आपको Ration Card Apply का ऑप्शन मिलेगा जहां आपको क्लिक कर देना है
  • अब यहां आपको दिल्ली राशन कार्ड से जुड़ा फॉर्म मिल जाएगा जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी को भर लेना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म में मांगे गए जरूरी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद आपको नीचे फॉर्म सबमिट का बटन मिलेगा जहां पर क्लिक करके आपको फॉर्म सबमिट कर देना है।
  • अब यहां आपको एक राशन कार्ड संख्या मिल जाएगी जिसे आपको नोट करके रख लेना। जिसकी मदद से आप आगे राशन कार्ड की स्थिति जांच सकेंगे।
  • इस प्रकार आपके दिल्ली राशन कार्ड के लिए आवेदन हो जाएगा।

दिल्ली राशन कार्ड की स्थिति कैसे चेक करें? – How to check the status of Delhi Ration Card

राशन कार्ड आवेदन करने के बाद अगर आप राशन कार्ड की स्थिति जाँचना चाहते है तो इसके लिए नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो कर सकते है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको E – Distric portal https://nfs.delhigovt.nic.in/ पर जाना है।
  • पोर्टल वेबसाइट के होमपेज पर आपको कॉर्नर में track Food security Application का ऑप्शन मिलेगा यहाँ आपको क्लिक कर देना है आप नीचे स्क्रीन शार्ट में भी देख सकते है।
  • दिल्ली राशन कार्ड की स्थिति कैसे चेक करें?
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां आपको पूछी गयी जानकारी जैसे new Ration Application number, old ration card number आदि डिटेल को भरकर नीचे सर्च बटन पर ओ कर देना है।

दिल्ली राशन कार्ड की स्थिति कैसे चेक करें

  • सर्च बटन पर क्लिक करते ही यहां आपके सामने आपके राशन कार्ड की स्थिति निकल कर आ जायेगी।

 

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें? How to check your name in Delhi Ration Card List 2023?

राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आपको नीचे बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • दिल्‍ली राशन कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम देखने के लिये आपको सबसे पहले Department of Food Supplies and Consumer Affairs, GNCT of Delhi की ऑफिसियल वेबसाइट nfs.delhi.gov.in पर जाना होगा। आप चाहें तो यहाँ पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं
  • ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप दिल्‍ली खाद्ध सुरक्षा वेब पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।

view-your-ration-card-details-9442093

  • यहा आपको View Your Ration Card Details का एक Option दिखाई पड़ेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आप एक ऑनलाइन फार्म पर पहुंच जाते हैं।

find-your-ration-card-6369084

  • यहां आपको सबसे पहले अपने परिवार के किसी भी सदस्‍य का आधार नंबर Fill करना है।
  • इसके बाद NFS Application ID भरनी है।
  • अपना New Ration Card Number डालें।
  • अपना पुराना राशनकार्ड नंबर डालें।
  • अंत में Search बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही Delhi Ration card List में शामिल आपके राशन कार्ड की डीटेल्‍स खुल कर सामने आ जाएगी।

FAQ 

दिल्ली राशन कार्ड क्या है?

यह एक सरकारी दस्तावेज है जो राज्य सरकार के द्वारा राज्य के गरीब नागरिको के लिए जारी किया जाता है.

दिल्ली राशन कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है?

दिल्ली राशन कार्ड के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पात्र अदि. जरुरी दस्तावेज है.

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे?

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने लिए आपको सबसे पहले दिल्ली राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

दिल्ली राशन कार्ड से लाभ क्या है?

राशन कार्ड से आप बाजार में मिलने वाले राशन को बहुत ही कम मूल्य प्राप्त कर सकते है साथ ही इसका यूज़ आप बैंक खता खोले के लिए, लोन लेने के लिए इसका उपयोग क्र सकते है.

निष्कर्ष

आज हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई 2023 ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस, हेल्पलाइन नंबर, लिस्ट/सूची चेक कर सकते है इसकी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में आपको बताया। आशा करते है कि आप आर्टिकल में दी गयी जानकारी को फॉलो करते हुए अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके होंगे

Leave a Comment