दादरा और नगर हवेली राशन कार्ड कैसे बनवाएं? Dadra and Nagar Haveli Ration Card Apply

दादरा और नगर हवेली राशन कार्ड कैसे बनवाएं-  दादरा और नगर हवेली गुजरात और महाराष्ट्र के बीच में 491 वर्ग किलोमीटर में फैला भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है। हम सभी जानते है कि किसी भी केंद्र शासित प्रदेश में प्रदेश सरकार का गठन नहीं किया जाता है इसकी सभी व्यवस्थाओं की देख रेख केंद्र सरकार को करनी पड़ती है। इस 491 वर्ग किलोमीटर के एरिया में लगभग 3.42 लाख की जनसंख्या निवास करती है। क्षेत्र छोटा होने की वजह से यहां संसाधनों का अभाव रहता है। जिसकी वजह से यहां के लोगों को  बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

पर यहां निवास करने वाले परिवारों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए भारत सरकार बहुत से प्रयास करती है ।जिसके अंतर्गत बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं का प्रारम्भ करती है। जिसमें राशन कार्ड योजना का विशेष महत्व है। अगर आप भी दादरा और नगर हवेली प्रदेश में रहते है और आप राशन कार्ड नहीं बना है तो किस प्रकार दादरा और नगर हवेली राशन कार्ड आवेदन कर सकते है। इसकी पूरी  जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आपसे साझा करेंगे।

राशन कार्ड क्या है? (What is a Ration Card)

दादरा और नगर हवेली राशन कार्ड कैसे बनवाएं

राशन कार्ड प्रदेश के खाद्य विभाग द्वारा जारी किये जाने वाला एक दस्तावेज़ है। राशन कार्ड प्रदेश में निवास करने वाला कोई भी परिवार बनबा सकता है। बैसे राशन कार्ड विशेष रूप से प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्रदान किया जाता है। तथा राशन कार्ड के जरिये वे अपने नज़दीकी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से बाजार के मुताबिक बहुत ही सस्ते दामों पर बहुत सी खाद्य सामग्री जैसे – गेहूं , चावल , चना , दाल आदि प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा राशन कार्ड का उपयोग हम बहुत से सरकारी योजनाओं का लाभ लेते वक़्त या किसी भी बैंक में खाता खुलवाते वक़्त कर सकते है। अगर आप भी दादरा और नगर हवेली प्रदेश में रहते है और कभी तक आपका राशन कार्ड नहीं बना है। तो आपकी जानकरी के लिए बता दें कि प्रदेश के खाद्य विभाग द्वारा राशन बनवाने की आवेदन प्रक्रिया जारी कर दी है। आवेदन करने के लिए लेख को नीचे तक पढ़े  –

दादरा और नगर हवेली राशन कार्ड के प्रकार – Types of ration cards

अगर आप राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इस बात की जानकारी होना भी आवश्यक है कि प्रदेश के खाद्य विभाग द्वारा कितने प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते हैं तथा इन कार्ड धारकों को क्या लाभ प्रदान किया जाता है।

APL(Above Poverty Line) – एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर)

इस प्रकार का राशन कार्ड प्रदेश के उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है। जी गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन कर रहे है। ऐसे कार्ड धारकों की 15 किलो अनाज प्रतिमाह सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।

BPL(Below Povert Line) – BPL (गरीबी रेखा से नीचे)

ये राशन कार्ड प्रदेश के उन परिवारों के लिये जारी किया जाता है। जो गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे कार्ड धारकों को 25 किलो अनाज प्रतिमाह प्रदान किया जाता है।

AAY(Antoday Anna Yojana) – AAY (अंत्योदय अन्न योजना) 

इस तहर का राशन कार्ड प्रदेश के चिन्हित परिवारों को प्रदान किया जाता है। ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय का कोई साधन नहीं है। ऐसे में इन्हें भोजन की ही प्राप्ति हो जाये इस उद्देश्य से इस राशन कार्ड को जारी किया जाता है। इन्हें 35 किलो अनाज प्रतिमाह बहुत ही सस्ते दामों पर प्रदान किया जाता है। तथा इन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ सबसे पहले प्रदान किया जाता है।

राशन कार्ड से लाभ -Benefit from ration card

अगर आपके पास राशन कार्ड उपलब्ध है। तो आप इसकी मदद से बहुत से लाभ ले सकते है जो कि कुछ इस प्रकार है।

  • राशन कार्ड के माध्यम से आप किसी भी नज़दीकी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से बहुत सी  खाद्य सामग्री की खरीदारी बाजार के मुताबिक बहुत ही सस्ते दामों कर सकते है।
  • आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य इसकी मदद से किसी भी सरकारी योजना छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इसका उपयोग किसी भी सरकारी दस्तावेज़ को बनाते समय पहचान के रूप में कर सकते है।
  • राशन कार्ड धारकों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ एक आम नागरिक से पहले प्रदान किया जाता है।

राशन कार्ड बनवाने के लिये पात्रता – Eligibility for making ration card

  • आवेदक दादरा और नगर हवेली का स्थायी निवासी होना चाहिये।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिये।
  • एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।
  • प्रदेश का कोई भी परिवार राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।

दादरा और नगर हवेली राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ – Documents required to make a ration card

अगर आप राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है। जो कुछ निम्न प्रकार है –

आधार कार्ड – आवेदक के पास आधार कार्ड उपलब्ध होना चाहिये। जिसका उपयोग आवेदक की पहचान के रूप में किया जाता है।

फ़ोटो – आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फ़ोटो भी उपलब्ध होना चाहिये। जिसकी फॉर्म को भरते वक़्त आवश्यकता होती है।

आवेदक के परिवार के आधार कार्ड – आवेदक के परिवार के अन्य लोगों के आधार कार्ड होना भी अनिवार्य है। जिसका उपयोग परिवार के सदस्यों की पहचान के रूप में किया जायेगा।

आय प्रमाण पत्र – आवेदक के परिवार का आय प्रमाण पत्र भी अनिवार्य है।क्योंकि राशन कार्ड परिवार की वार्षिक आय के अनुसार जारी किया जाता हैं।

निवास प्रमाण पत्र – आवेदक का निवास प्रमाण पत्र जिससे सिद्ध होता हो कि आवेदक दादरा औऱ नगर हवेली का स्थायी निवासी है।

मोबाइल नंबर – पत्र को वैरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर होना भी आवश्यक है।

दादरा और नगर हवेली राशन कार्ड आवेदन कैसे करें? How to apply for Dadra and Nagar Haveli Ration Card?

अगर आप राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है। तो आप नीचे लेख में दी गयी जानकरी को स्टेप By स्टेप  फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी खाद्य विभाग के कार्यालय में जाना है।
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र प्राप्त करना है। आप आधिकारिक वेबसाइट http://fcs.dnh.nic.in/ से भी डाउनलोड कर सकते हैं
  • अब आपको इस पत्र में पूछी गयी जानकारियों को सही प्रकार करना है।
  • अब इसमें दिये गये स्थान पर फ़ोटो चिपका देना है।
  • आवेदक पत्र में मांगे गए दस्तावेजों को पत्र के साथ संलग्न कर सकते है।
  • अब इस पत्र को कार्यालय में उपस्थित अधिकारी के पास जमा कर देना है।
  • अब विभाग के अधिकारियों द्वारा आपके पत्र की जांच की जायेगी।
  • अगर आपके द्वारा पत्र में भारी गयी जानकारी सही साबित होती है। तो विभाग द्वारा बहुत जल्द आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

राशन कार्ड क्या है?

राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है जो खाद्य नागरिक और आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी किया जाता हैं।

राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या चाहिए?

राशन कार्ड बनवाणे के लिए व्यक्ति का आधार कार्ड, पहचान पत्र, बिजली बिल, पैन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

राशन कार्ड कौन बनवा सकता है?

राशन कार्ड भारत का कोई भी नागरिक बनवा सकता है। बस वह भारत का नागरिक होना चाहिये।

राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म कहाँ मिलेगा?

राशन कार्ड बनवानके लिए आवेदन फॉर्म खाद्य रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

दादर और नगर हवेली में राशन कार्ड कैसे बनवाएं?

अगर आ दादर और नगर हवेली में रहते है तो हमारे इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी के अनुसार अपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के माध्यम से हमने आपके साथ दादरा और नगर हवेली राशन कार्ड कैसे बनवाएं और आवेदन किये गए राशन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन कैसे चेक करे इसके बारे में विस्तार से बताया। उम्मीद करती हो की आपको दी गयी जानकारी समझ आ गयी होगी और आपके लिए आर्टिकल में दी गयी जानकारी महत्वपूर्ण रही होगी।

Contents

4 thoughts on “दादरा और नगर हवेली राशन कार्ड कैसे बनवाएं? Dadra and Nagar Haveli Ration Card Apply”

Leave a Comment